Rewa MP Janardan Mishra: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का अनोखा अंदाज, बच्चों को नहलाया, कपड़े धोए और नाखून काटे, बोले- इनको सफाई से स्कूल भेजें
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बच्चों को नहलाया, नाखून काटे और गंदे कपड़े धोए
Rewa MP Janardan Mishra: मध्य प्रदेश के रीवा से सांसद जर्नादन मिश्रा हमेशा खबरों में रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी बघेली बोली में भाषण को लेकर हंसी-ठिठोली करते नजर आ आते हैं. अब जनार्दन मिश्रा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी अब सुर्खियां बन रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रीवा सांसद बच्चों को नहलाते और कपड़े धोते नजर आ रहे हैं.
सेवा पखवाड़ा के तहत गांव में पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसी दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा मंगलवार को बड़ागांव पहुंचे. जहां उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को नहलाया. उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े भी धोए. उनके साथ त्योंथर के पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी भी मौजूद रहे.
‘बच्चों को सफाई के साथ स्कूल भेजें’
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बच्चों के माता-पिता से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की स्वच्छता पर ध्यान दें. बच्चे साफ-सुथरे होकर स्कूल जाएंगे तो आत्मविश्वास बढ़ेगा. वे शिक्षा के महत्व को समझ पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि विद्या ही वह धन है जो इन्हें देश की सेवा और तरक्की में भागीदार बनाएगा. आप इन्हें शिक्षा से वंचित न करें. आज सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए हर तरह से मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें: PM Modi’s Temple: ग्वालियर में है पीएम मोदी का प्रदेश का इकलौता मंदिर, जन्मदिन पर की जा रही विशेष पूजा-अर्चना
पहले भी चर्चा का विषय रहे हैं
रीवा सांसद पहले भी अपने अलग-अलग तरीकों के काम की वजह से चर्चा के विषय रहे हैं. स्वच्छता अभियान के तहत उन्होंने शौचालय साफ किया था. अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने का संदेश दिया था. एक सभा के दौरान वे जूता-चप्पल व्यवस्थित करते नजर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर कह रहे हैं.