MP VYAPAM Scam: CBI ने UP से पकड़ा व्यापमं घोटाले का सॉल्वर जावेद, 6 साल से था फरार

MP VYAPAM Scam: मध्य प्रदेश व्यापमं घोटाला केस में फरार सॉल्वर मोहम्मद जावेद को CBI ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. वह 6 साल से फरार था. आरोपी जावेद ने हेमंत नामक परीक्षार्थी के स्थान पर PMT परीक्षा फर्जी तरीके से दी थी.
cgpsc

CBI (फाइल इमेज)

MP VYAPAM Scam: मध्य प्रदेश व्यापमं घोटाले में CBI की टीम को बड़ी सफलता मिली है. CBI की टीम ने 6 साल से फरार आरोपी सॉल्वर मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया है. उसे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पकड़ा गया है. जावेद ने साल 2009 में PMT परीक्षा में हेमंत नामक परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दी थी.

PMT व्यापमं घोटाला

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने साल 2009 में प्री मेडिकल टेस्ट (PMT) परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में हेमंत नाम के परीक्षार्थी को गुना सेंटर मिला था. हेमंत ने परीक्षा पास करने के लिए मोहम्मद जावेद को बुलाया था. हेमंत की जगह पर जावेद ने परीक्षा दी और पास भी कर ली थी. पूरे घोटाला का खुलासा होने के बाद केस दर्ज किया गया.

CBI कर रही थी मामले की जांच

इस पूरे मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई. इसके बाद जांच को CBI को सौंपा गया. इस केस में पहले ही विशेष न्यायालय अन्य आरोपियों को सजा सुना चुकी है. वहीं, जावेद 6 साल से फरार था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के समय वह अलीगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (PG) की पढ़ाई कर रहा था. जावेद को पकड़ने के बाद उसे अलीगढ़ से ग्वालियर लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- MP News: एक ‘अरबपति’ ऐसा भी… अचानक अकाउंट में आए 2817 करोड़, फिर कुछ घंटे बाद…

24 आरोपी फरार

मध्य प्रदेश व्यापमं घोटाला मामले में 24 आरोपी अब भी फरार हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद MP व्यापमं के 69 केस CBI को जांच के लिए सौंपे गए हैं. इनमें पीएमटी, आरक्षक भर्ती, शिक्षक सहित अन्य परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले 80 आरोपी चालान पेश करने के बाद से फरार थे. अब भी इन सभी केस के 24 आरोपी फरार हैं.

वहीं, 69 केस में से 46 केस में फैसला आ चुका है. वहीं, 23 केस का ट्रायल विशेष न्यायालय में जारी है. इसमें PMT घोटाला केस का ट्रायल सबसे ज्यादा है क्योंकि इनमें आरोपियों की संख्या अधिक है.

ज़रूर पढ़ें