MP Weather Today: उत्तर से चल रहीं बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, एमपी में तेजी से लुढ़का पारा, रीवा में 5.8 पहुंचा तापमान
मौसम समाचार
MP Weather Update: उत्तर भारत की ओर से बहकर आ रही तेज सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है. खासतौर पर ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कोहरे के साथ ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के 19 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. औसतन 2 से 3 डिग्री की गिरावट ने सर्दी का एहसास और तीखा कर दिया है.
प्रदेश में ऐसा रहा तापमान
रिकॉर्ड की बात करें तो रीवा का पारा बीती रात पचमढ़ी से भी नीचे पहुंच गया और 5.8 डिग्री तक गिर गया. भोपाल में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, ग्वालियर में 7.5 डिग्री, जबलपुर में 9.9 डिग्री और इंदौर में 11 डिग्री दर्ज किया गया. कई अन्य शहरों जैसे राजगढ़-कल्याणपुर, शिवपुरी, सतना, गुना और धार में भी पारा 6 से 10 डिग्री के बीच रहा.