MP Weather Today: उत्तर से चल रहीं बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, एमपी में तेजी से लुढ़का पारा, रीवा में 5.8 पहुंचा तापमान
मौसम समाचार
MP Weather Update: उत्तर भारत की ओर से बहकर आ रही तेज सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है. खासतौर पर ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कोहरे के साथ ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के 19 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. औसतन 2 से 3 डिग्री की गिरावट ने सर्दी का एहसास और तीखा कर दिया है.
प्रदेश में ऐसा रहा तापमान
रिकॉर्ड की बात करें तो रीवा का पारा बीती रात पचमढ़ी से भी नीचे पहुंच गया और 5.8 डिग्री तक गिर गया. भोपाल में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, ग्वालियर में 7.5 डिग्री, जबलपुर में 9.9 डिग्री और इंदौर में 11 डिग्री दर्ज किया गया. कई अन्य शहरों जैसे राजगढ़-कल्याणपुर, शिवपुरी, सतना, गुना और धार में भी पारा 6 से 10 डिग्री के बीच रहा.
सिर्फ रात ही नहीं, दिन में भी ठंडक बढ़ी है. शुक्रवार को पचमढ़ी और नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री तक सिमट गया. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जो 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
7 और 8 दिसंबर को ठंड में होगा इजाफा
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही बर्फबारी और बारिश का असर मध्य प्रदेश में भी दिख रहा है. वहीं से चलकर आती ठंडी हवाएं प्रदेश को लगातार सर्द कर रही हैं. अनुमान है कि 7 और 8 दिसंबर को ठंड में और इजाफा महसूस होगा.
नवंबर में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार ठंड का असर नवंबर से ही ज्यादा देखने को मिल रहा है. भोपाल में नवंबर की सर्दी ने 84 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं इंदौर में 25 साल बाद इतनी ठंड पड़ी. लगातार चली शीतलहर और लुढ़कता पारा इस बात का संकेत है कि दिसंबर भी पिछले कई वर्षों की तुलना में ज्यादा सर्द रहने वाला है.
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, पचमढ़ी सबसे ठंडा, 9 शहरों में 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा