MP Monsoon News: मध्य प्रदेश में एक्टिव होगा बारिश का नया सिस्टम, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

MP Weather News: मध्यप्रदेश में 14-15 सितंबर से ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग ने इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम समेत 11 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
CG weather forecast today

File image

MP Mausam: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला तेज होने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 सितंबर से ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. शनिवार को हल्की वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन इसके बाद इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के लिए भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में मानसून के साथ दो ट्रफ सक्रिय हैं. इनमें से एक निम्न दबाव क्षेत्र में तब्दील हो रहा है. इसके असर से 14, 15 और 16 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है. विभाग ने तीन संभागों के 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

प्रदेश में औसत से ज्यादा बरसा पानी

प्रदेश में अब तक 41.8 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो तय कोटे से 11% अधिक है. 30 से ज्यादा जिलों ने सामान्य बारिश का आंकड़ा पूरा कर लिया है. हालांकि मालवा-निमाड़ क्षेत्र की स्थिति खराब है. इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 में से 5 जिले- खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी में 27 इंच वर्षा भी नहीं हुई है.

मौसम विभाग ने बताया कि 16 जून को मानसून की दस्तक के बाद से प्रदेश में औसतन 41.8 इंच पानी बरसा है, जबकि इस समय तक केवल 34.4 इंच होना चाहिए था. यानी अब तक 7.4 इंच अतिरिक्त बारिश हुई है. प्रदेश का औसत कोटा 37 इंच है, जो पिछले हफ्ते ही पूरा हो चुका है. जबकि अब तक 4.8 इंच अधिक पानी गिर चुका है.

सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले

अब तक भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है. वहीं जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में मानसून के मजबूत सिस्टम एक्टिव रहे, जिससे यहां जोरदार बारिश हुई. मंडला, टीकमगढ़, उमरिया और छतरपुर जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के सभी आठ जिलों- ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर में भी कोटे से अधिक वर्षा दर्ज हुई है.

ये भी पढे़ं- MP News: ग्वालियर में फिर धंसी सड़क, माधवराव सिंधिया की मूर्ति के पास हुआ गड्ढा, दिखी सुरंग

बारिश का यलो अलर्ट

14 सितंबर को मौसम विभाग ने बड़वानी, खरगोन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है. वहीं 15 सितंबर को इंदौर, धार, देवास, सीहोर, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई जा रही है.

ज़रूर पढ़ें