MP Monsoon: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अगले 4 दिनों के लिए हल्‍की बारिश का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में अब तक 43.2 इंच बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य से 7.4 इंच अधिक है. बीते 24 घंटों में 25 जिलों में तेज बारिश हुई जबकि अगले चार दिनों तक केवल हल्की बारिश की संभावना.
mp weather forecast today

मध्‍य प्रदेश मानसून

MP Mausam: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के समय कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून सीजन में अब तक 43.2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 7.4 इंच अधिक है. बीते 24 घंटों में 25 जिलों में तेज बारिश हुई है, जबकि आने वाले चार दिनों तक केवल हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग का कहना है कि मानसून की विदाई के समय प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश लौट सकती है.

राहत की बात यह है कि फिलहाल भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं है. गुरुवार को प्रदेश में दो टर्फ साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव रहने से बारिश का दौर चलता रहा, लेकिन शुक्रवार को सिस्टम में बदलाव होने से भारी बारिश का सिलसिला थम गया है.

ये भी पढे़ं- MP Monsoon: सितंबर में भी नहीं थम रहा बारिश का कहर, एमपी के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, 19 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट

फिर लौट रहा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, अब मानसून की विदाई होने वाली है लेकिन राजस्‍थान के आधे हिस्‍सों से मानसून लौट चुका है. वहीं गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में मानसून फिर लौटा है. गुरुवार को कई जिलों में मानसून ने फिर से दस्‍तक दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून की रफ्तार यही रही तो एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की ऐसी स्थिति बन सकती है.

बता दें कि मध्‍य प्रदेश में इस साल 16 जून से मानसून ने दस्‍तक दी थी. तब से अब तक प्रदेश में औसत 43.2 इंच बारिश हो चुकी है. अब तक प्रदेश में 35.8 इंच पानी गिरना था लेकिन इस हिसाब से प्रदेश में 7.4 इंच पानी ज्‍यादा गिर चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में सामान्‍य बारिश का औसत 37 इंच है और यह कोटा पिछले सप्‍ताह में ही पूरा हो गया है.

4 दिन कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3-4 दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है लेकिन लोकल सिस्‍टम के एक्टिव होने के कारण हल्‍की बारिश की हो सकती है. विभाग ने बताया कि पिछले हफ्ते भी प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना बनी हुई है. प्रदेश में कभी धूप तो कभी बारिश को दौर देखने को मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें