MP Weather Update: जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा तेज ठंड का दौर, तीन सिस्टम एक्टिव, कटनी सबसे ठंडा शहर
मध्य प्रदेश का मौसम
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लोगों को भीषण सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. राज्य के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा और जबलपुर में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा. वहीं ग्वालियर में मध्यम स्तर का कोहरा देखने मिला.
कटनी सबसे ठंडा शहर रहा
एमपी का सबसे ठंडा शहर कटनी रहा. कटनी जिले के करौंदी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहडोल के कल्याणपुर में 7.7 डिग्री, छतरपुर के खजुराहो में 8 डिग्री, इंदौर में 8.2 डिग्री, राजगढ़ और मंडला में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर सबसे ठंडा शहर रहा. उज्जैन में 10 डिग्री, भोपाल में 10.6 डिग्री, ग्वालियर में 10.8 डिग्री और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश का अधिकतम तापमान मंडला में 31.8 डिग्री मापा गया.
जनवरी के आखिरी हफ्ते में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में एक बार फिर ठंड का दौर शुरू होगा. फिलहाल अफगानिस्तान और पंजाब में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है. वहीं पूर्वी राजस्थान में एमपी बॉर्डर के पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. तीनों सिस्टम की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी होगी, इस वजह से ठंड बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल सेंट्रल जेल में महिला जेल प्रहरी पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया
अगले 24 घंटे में एमपी का मौसम कैसा रहेगा?
- मौसभ विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
- ग्वालियर, दतिया, भिंड, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा. यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- मौसम विभाग ने बारिश के लिए किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है.