MP Weather Today: मध्‍य प्रदेश में नवंबर के आखिरी हफ्ते में कड़ाके की ठंड से राहत, भोपाल में टूटा सर्दी का 84 साल पुराना रिकॉर्ड

MP Weather News: पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा और शहडोल संभाग में अधिकतम तापमान में 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.
MP weather update cloudy sky and rising night temperature IMD forecast

मध्‍य प्रदेश में नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड से राहत

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम के लगातार बदलते मिजाज के बीच नवंबर के शुरुआती दो हफ्तों में तापमान के कई पुराने रिकॉर्ड टूट गए. वहीं, महीने के अंत में ठंड और शीतलहर से थोड़ी राहत महसूस की जा रही है. राजधानी भोपाल में नवंबर माह के दौरान 84 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, जबकि इंदौर में भी 25 साल का सबसे कम तापमान दर्ज होने का रिकॉर्ड बदला है. अब आगामी दिनों में प्रदेश में शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है और मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

बीते 24 घंटों में ऐसा रहा प्रदेश में मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा और शहडोल संभाग में अधिकतम तापमान में 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान की बात करें तो रीवा संभाग में पारा करीब 1.9 डिग्री तक नीचे आया. इस दौरान छतरपुर के नौगांव में सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही रीवा में 8.9 डिग्री और मुरैना में 9.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. बड़े शहरों में ग्वालियर का पारा लगभग 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

प्रदेश में फिलहाल कोई सिस्‍टम सक्रिय नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में कोई महत्वपूर्ण सिस्टम सक्रिय नहीं है. हालांकि पूर्वी हिस्सों में हवाओं का असर देखा जा रहा है. इसी के चलते दक्षिणी अंडमान क्षेत्र में लो प्रेशर बनने के संकेत मिल रहे हैं, जबकि बंगाल की खाड़ी में 24 नवंबर के आसपास एक डिप्रेशन बनने की संभावना है. ऐसे में आने वाले दिनों में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है.

26 नवंबर को सामान्य रहेगा मौसम

26 नवंबर को प्रदेश में मौसम सामान्य रहने वाला है. सुबह हल्की ठंड के साथ धुंध का एहसास हो सकता है, जबकि दोपहर तक खिली धूप गर्माहट पहुंचाएगी. अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शाम ढलते ही पारे में फिर गिरावट देखने को मिलेगी. हवा की गति भी सामान्य रहेगी और नमी का स्तर भी संतुलित रहेगा, जिससे मौसम न ज्यादा सूखा होगा और न ज्‍यादा नम होगा.

ये भी पढे़ं- एमपी में नवंबर के आखिरी हफ्ते में कड़ाके की सर्दी से राहत, कई शहरों में धुंध-कोहरे का असर, भोपाल में AQI 306 पहुंचा

नवंबर के शुरूआत में पड़ी कड़ाके की ठंड

नवंबर की शुरुआत में अचानक आई कड़ाके की ठंड अब थोड़ी थमती नजर आ रही है और दिन-रात के तापमान में अंतर कम हुआ है. यह संकेत है कि सर्दी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है, लेकिन अभी अपने प्रचंड रूप में नहीं पहुंची है. ऐसे में सुबह-शाम हल्के गर्म कपड़ों में रहना बेहतर होगा और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां भी जरूरी हैं. कुल मिलाकर, 26 नवंबर का दिन सुहानी सर्द शुरुआत का एहसास कराएगा, जिसमें न अधिक ठंड सताएगी और न गर्मी परेशानी देगी.

ज़रूर पढ़ें