MP Weather Update: एमपी में दो दिन हल्की बारिश का दौर, 14 जिलों में हेवी रेन का यलो अलर्ट, 5 नवंबर के बाद सर्दी बढ़ने के आसार

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है. खासकर पश्चिम हिस्से में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. राज्य के 14 जिलों राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर और नीमच में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है
MP weather breaks 84-year cold record; Ditwa storm to impact temperatures

मध्‍य प्रदेश में 5 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी की आवक से पहले बूंदाबांदी का दौर जारी है. राज्य के बड़े हिस्से से बादल छट गए हैं जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं रात के तापमान में भी अंतर देखने को मिल रहा है. सोमवार (3 नवंबर) को आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर, मंदसौर, नर्मदापुरम और रतलाम में बारिश दर्ज की गई. रतलाम जिले के पिपलोदा में सबसे ज्यादा बारिश 10 मिमी मापी गई.

अगले दो दिन बूंदाबांदी का दौर

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है. खासकर पश्चिम हिस्से में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. राज्य के 14 जिलों राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर और नीमच में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा तीस से ज्यादा जिलों में मौसम साफ रहेगा. अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, जो धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ रहा है. पश्चिमी हिमालय से टकराने के बाद ठंड एक बार फिर से बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होगी जिससे उत्तर भारत समेत मध्य प्रदेश में सर्द हवाएं अपना असर दिखाएंगी.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर के पास बस खाई में गिरी, 3 की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान

5 नवंबर के बाद सर्दी बढ़ेगी

IMD के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम साफ रहेगा. दिन का तापमान भी 30 से 32 डिग्री के आसपास बना रहेगा. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरववट दर्ज की जाएगी. 5 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होगा. 15 नवंबर से कड़ाके सर्दी का दौर शुरू होगा. सोमवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान अनूपपुर जिले के अमरकंटक में 14.9 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं, सर्वाधिक तापमान नर्मदापुरम में 33.2 डिग्री मापा गया.

ज़रूर पढ़ें