MP Weather Update: एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, भोपाल में टूटा 90 साल का रिकॉर्ड, इंदौर समेत 3 जिलों में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट

MP Weather Update: पहाड़ों से आने बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों और मध्य क्षेत्र में माहौल को सर्द बना दिया है. प्रदेश के 5 शहरों में कोल्ड डे रहा, इनमें सीहोर, इंदौर, शाजापुर, बालाघाट का मलाजखंड और बैतूल शामिल हैं.
MP Weather Update Cold Wave Alert Issued in 14 Districts on 12 November 2025

MP में कड़ाके की ठंड

MP Weather Update: अभी दिसंबर का महीने भी शुरू नहीं हुआ है और हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है. हर दिन ठंड एक नया रिकॉर्ड बना रही है. भोपाल में 90 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. साल 1941 में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया था. साल 1935 में पारा 5.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.

राजगढ़ में पारा 5 डिग्री पहुंचा

मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा, यहां सोमवार (17 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस मापा गया. शाजापुर के गिरवर में 5.4 डिग्री, शहडोल के गिरवर में 6.1 और सीहोर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं प्रदेश का सर्वाधिक तापमान खंडवा में 29.5 डिग्री मापा गया.

5 शहरों में रहा कोल्ड डे

पहाड़ों से आने बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों और मध्य क्षेत्र में माहौल को सर्द बना दिया है. प्रदेश के 5 शहरों में कोल्ड डे रहा, इनमें सीहोर, इंदौर, शाजापुर, बालाघाट का मलाजखंड और बैतूल शामिल हैं. वहीं, धार, खंडवा, बड़वानी, रीवा, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट जिले के मलाजखंड, छतरपुर जिले के नौगांव, बैतूल, भोपाल, राजगढ़, सीहोर, इंदौर और शाजापुर में शीतलहर का असर देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: MP News: मां शारदा मंदिर में चढ़ावा गायब होने की खबर निकली अफवाह, वायरल पत्र पर बढ़ा विवाद

तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने राजगढ़, भोपाल और इंदौर में सीवियर कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर, शिवपुरी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही बालाघाट में शीतल दिन रहने के आसार जताए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें