MP Weather Update: एमपी में फिर लौटा ठंड का दौर, भोपाल-जबलपुर समेत कई शहरों का तापमान गिरा, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

MP Weather Update: राज्य के पूर्वी हिस्से में सर्दी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के टॉप-5 न्यूनतम तापमान वाले जिले पूर्वी हिस्से से ही हैं. मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा
Chhattisgarh me Thand ka Doosra Daur Weather Forecast

छत्तीसगढ़ का मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर ठंड का दौर लौट आया है. पिछले एक हफ्ते से प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली हुई थी. प्रदेश के बड़े हिस्से में बादल छाने की वजह से गर्माहट का अहसास हुआ था. आसमान साफ होने के बाद और उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं ने सर्दी को बढ़ा दिया है. राज्य में शुक्रवार (28 नवंबर) को भोपाल, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग के कई जिलों में 1.5 से लेकर 3.5 डिग्री तक तापमान गिरावट दर्ज की गई.

कल्याणपुर में तापमान 6.1 डिग्री रहा

राज्य के पूर्वी हिस्से में सर्दी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के टॉप-5 न्यूनतम तापमान वाले जिले पूर्वी हिस्से से ही हैं. मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा, यहां शुक्रवार को तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा छतरपुर जिले के नौगांव में 6.5, रीवा में 6.8, उमरिया में 6.9 डिग्री और छतरपुर जिले के खजुराहो में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री मापा गया. वहीं प्रदेश का सर्वाधिक तापमान बड़वानी के तालुन में 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

तापमान घटने के आसार

एमपी के बड़े हिस्से में धुंध-कोहरे का असर भी देखने को मिला. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, आने वाले समय में सर्द हवाएं चलने और तापमान में गिरावट की आशंका जताई है. पंजाब के पास पाकिस्तान बॉर्डर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है.

ये भी पढ़ें: ‘IAS संतोष वर्मा प्रमोशन के लिए SC से ST बने…’, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का दावा, केंद्रीय मंत्री जिंतेद्र सिंह को लिखा पत्र

इसके साथ ही राजस्थान-गुजरात बॉर्डर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और श्रीलंका के पास साइक्लोनिक स्टॉर्म सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी से सेन्यार तूफान भारत की ओर बढ़ रहा है. इन सभी मौसम गतिविधियों का असर आने वाले एक हफ्ते में देखने को मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें