MP Weather Update: दिन गर्म और रातें सर्द, 30 जिलों का तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंचा, इंदौर सबसे ठंडा शहर

MP Weather Update: पारा धीरे-धीरे नीचे जा रहा है और ठंड का असर दिखने लगा है. उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है. रविवार को प्रदेश का सबसे कम तापमान इंदौर में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
MP Weather Update coldest city indore 14 degree temperature

इंदौर शहर (फाइल तस्वीर)

MP Weather Update: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मानसून के पीछे हटने के बाद मौसम ने करवट ली है. लोगों को तीखी धूप से निजात मिल गई है. भले ही दिन थोड़े गर्म हो रहे हैं लेकिन रात सर्द होना शुरू हो गई हैं. पारा धीरे-धीरे नीचे जा रहा है और ठंड का असर दिखने लगा है. उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं का असर देखने को मिल रहा है. रविवार को प्रदेश का सबसे कम तापमान इंदौर में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

30 जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे

प्रदेश के 30 जिलों का न्यूनतम तापमान रविवार को 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. सर्द हवाओं का सबसे ज्यादा असर मालवा और निमाड़ क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. प्रदेश का सबसे ठंडा शहर इंदौर रहा. सीहोर और शाजापुर के गिरवर में 14.2, राजगढ़ में 14.4, बड़वानी के तालुन में 15.2 और छतरपुर के नौगांव में 15.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है.

वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान छतरपुर जिले के खजुराहो में 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल और उज्जैन में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

ये भी पढ़ें: Coldrif Cough Syrup मामले में बड़ा एक्शन, श्रेसन फार्मा के 7 ठिकानों पर ED ने मारा छापा

बारिश का एक सिस्टम फिर एक्टिव होगा

मध्य प्रदेश के 40 जिलों से मानसून ने वापसी ले ली है. कुछ जिलों में मानसून अभी भी सक्रिय है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों में (दीवाली से पहले) एक बारिश का सिस्टम एक्टिव हो सकता है. IMD के अनुसार पश्चिमी यूपी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में अगले 24 घंटे के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

ज़रूर पढ़ें