MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मोंथा का असर, अगले 24 घंटे रहें सावधान, आज इन 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
MP में साइक्लोन मोंथा का असर
MP Weather Alert: साइक्लोन मोंथा के असर से आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस चक्रवात का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. इसके अलावा प्रदेश में तीन सिस्टम भी एक्टिव हैं, जिस कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में सिस्टम का असर और अधिक बढ़ने की जानकारी दी है. साथ ही आज 11 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
MP में 3 सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में वर्तमान में 3 सिस्टम एक्टिव हैं, जिस कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अरब सागर में एक डिप्रेशन एक्टिव है. इसके अलावा एक टर्फ एमपी के पास से गुजर रही है और उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है. इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है. दूसरी ओर तूफान ‘मोंथा’ की वजह से भी तेज आंधी का दौर है. अगले 24 घंटे में प्रदेश में इन सिस्टम का असर और ज्यादा बढ़ेगा, जिस कारण बारिश और तेज हवाएं चलेगीं. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
MP के 11 जिलों मे बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 11 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज 29 अक्टूबर को श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की भी संभावना है.
बता दें कि प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है.