MP Weather Update: दिवाली की रात जबलपुर में जमकर हुई बारिश, आधे MP में अगले 4 दिनों तक बरसेंगे बादल, पढ़ें अपडेट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में जाते-जाते मानसून ने यू-टर्न ले लिया है. दिवाली की रात जबलपुर जिले में जोरादार बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने आधे प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. पढ़ें मौसम समाचार-
mp weather

MP मौसम समाचार

MP Mausam Samachar: मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में एक बार फिर बारिश सभी को भीगाने वाली है. दिवाली की रात जबलपुर जिले और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई. इधर मौसम विभाग ने आधे प्रदेश में अगले 4 दिनों के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के एक्टिव होने की वजह से बारिश होगी. सबसे ज्यादा भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

आज इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज 21 अक्टूबर को हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिले में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा गरज-चमक की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर से आधे मध्य प्रदेश में 24 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.

24 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर को इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में भी मौसम बदलने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा 23 और 24 अक्टूबर को भी दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Ujjain: दिवाली पर महाकाल लोक में लगे चार चांद, CM मोहन यादव ने किया फाउंटेन शो और ‘श्री अन्न लड्डू प्रसादम्’ का शुभारंभ

जबलपुर में तेज बारिश

दिवाली की शाम करीब 8 बजे से जबलपुर जिलेमें जोरदार बारिश हुई. कई इलाकों में दीपोत्सव के बीच बिजली भी चली गई. करीब 1 से डेढ़ घंटे तक हुई तेज बारिश से मौसम में और ठंडक खुल गई.

क्यों अगले 4 दिनों तक होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जिस वजह से आधे मध्य प्रदेश में अगले 4 दिनों तक मौसम बदला हुआ रहेगा. अधितकर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें