MP Weather Update: एमपी में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव, आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कब से बढ़ेगी ठंड

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहेगा. साथ ही अब ठंड भी बढ़ने वाली है. जानें आज आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा.
mp_weather

MP में बारिश का अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों का मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मोंथा चक्रवात और एक साथ 3 वेदर सिस्टम एक्टिव होने के कारण कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी है. आज 31 अक्टूबर को भी प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कई जिलों में ठंड लगने लगी है. जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-

MP में आज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 11 जिलों मे बूंदाबांदी और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बाकी जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

प्रदेश मे 3 वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में तीन वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है. यही वजह है कि प्रदेश में बादल छाए हुए हैं. साथ ही रुक-रुककर बारिश भी हो रही है. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- MP News: देवास में विस्तार न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, भूख हड़ताल पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे अधिकारी

बढ़ने लगी ठंड

मध्य प्रदेश मे जारी बारिश के बीच ठंड भी बढ़ने लगी है. दतिया, गुना, नौगांव और टीकमगढ़ में रात में तापमान गिरने लगा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाता है, जो जनवरी तक रहता है. इस बार फरवरी तक ठंड का असर रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले सर्दियों के मौसम में 2010 के बाद सबसे भीषण ठंड का एहसास हो सकता है. सर्दियों के दौरान इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अधिक संख्या में प्रभावित करेंगे.

ज़रूर पढ़ें