MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का डबल अटैक, कड़ाके की ठंड के बीच ग्वालियर-मुरैना समेत आज 8 जिलों में बारिश का अलर्ट
MP में बारिश का अलर्ट
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. एक तरफ कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. दूसरी तरफ आज 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में प्रदेश के कई जिले में बारिश की संभावना है. इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी असर दिखेगा.
MP के किन जिलों में बारिश का अलर्ट?
मध्य प्रदेश के 8 जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें ये जिले शामिल है-
- ग्वालियर
- श्योपुर
- भिंड
- मुरैना
- दतिया
- निवाड़ी
- टीकमगढ़
- छतरपुर
कई जिलों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बादल छा सकते हैं. इससे पहले 22 जनवरी को भी भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन और विदिशा समेत कई जिलों में बादल छाए हुए थे.
क्यों जारी हुआ बारिश का अलर्ट?
मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है, जिसका असर अब प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इस बर्फबारी के कारण ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच अब बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट है. इसके अलावा प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का भी असर रहेगा. अगर प्रदेश में बारिश होती है तो फिर इस सीजन में पहली बार मावठा गिरेगा.
अगले 2 दिन ठंड से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में अगल दो दिनों तक ठंड का असर ज्यादा नहीं रहेगा. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह और शाम को ठंड का असर रहेगा. साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा, लेकिन दिन में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी.
कटनी में सबसे ज्यादा ठंड
गुरुवार की रात प्रदेश के कटनी जिले के करौंदी में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी. यहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, भोपाल में 11.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 13.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 9 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 10.9 डिग्री सेल्सियस और उज्जैन में तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा.