MP Weather Update: कहीं ओलावृष्टि तो कहीं पड़ सकती हैं बौछारें… चिलचिलाती गर्मी से प्रदेश वासियों को जल्द मिलेगी राहत, IMD का अनुमान
MP Weather Update: गर्मी के तेवर 17 और 18 मई को भी उतने परेशान नहीं करेंगे जितनी की आशंका जाहिर की जा रही थी.
MP Weather Update: देश में चुनावी मौसम की सरगर्मियां तेज है और इसी बीच गर्मी के तेवरों को लेकर मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दे दी है. भोपाल स्थित केंद्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक प्रकाश धवले ने विस्तार न्यूज़ को पूर्वानुमान के तहत बताया कि 16 मई को प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगह बौछारें पड़ सकती हैं तो कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.
खास बात यह है कि इसके बाद यानी 17 और 18 मई को भी गर्मी के तेवर उतने परेशान नहीं करेंगे जितनी की आशंका जाहिर की जा रही थी. केवल ग्वालियर चंबल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में हीट वेव यानी लू चलेगी. प्रदेश के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य के आसपास रहेगा यानी मौसम गर्म तो रहेगा लेकिन लू और चुभने वाली तीखी धूप परेशान कम करेगी.