MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून के तीन सिस्टम एक्टिव, इन 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
प्रतीकात्मक चित्र
MP Weather: मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून के तीन स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हाे गया है. अरब सागर में डिप्रेशन, बंगाल की खाड़ी में डिप डिप्रेशन के साथ उत्तरी हिस्से में एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है. जिसके करण मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलाें में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिले में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में 24 घंटों में करीब साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की आसार हैं. हालांकि, प्रदेश के बाकि जिलों में हल्की बारिश होगी. खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, जबलपुर, कटनी और पन्ना में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी के असर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, 3 प्रतिशत DA का हो सकता है ऐलान
मध्य प्रदेश में मौथा चक्रवात का असर
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, मौथा नामक चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से टकराने के बाद अब कमजोर पड़ गया है. यह अब तूफान से बदलकर डिप्रेशन के रूप में बदल गया है. साथ ही अरब सागर के ऊपर भी एक डिप्रेशन बना हुआ है. वहीं एक अन्य ट्रफ पूर्व मध्य मध्य प्रदेश के ऊपर से हाेकर गुजर रहा है. ऐसे में अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. हालांकि, अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है.