MP Weather: फेंगल बढ़ाएगा ठंड का सितम; 3 जिलों में बारिश की संभावना, पचमढ़ी 5.2 डिग्री के साथ सबसे ठंडा शहर

MP Weather: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है. इसके साथ ही फेंगल नाम का चक्रवात भारत के तट से टकराने वाला है. इसका असर मध्य प्रदेश पर देखने को मिलेगा. पूर्वी हिस्से के कई जिलों में बारिश हो सकती है
Winter will increase in Madhya Pradesh due to Fengal cyclone

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP Weather: मध्य प्रदेश में सर्दी का तेज सितम जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और मध्य प्रदेश में का तेज ठंड हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने दिसंबर के महीने में कड़ाके की ठंड होने के आसार जताए हैं.

फेंगल चक्रवात बढ़ाएगा सर्दी

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है. इसके साथ ही फेंगल नाम का चक्रवात भारत के तट से टकराने वाला है. इसका असर मध्य प्रदेश पर देखने को मिलेगा. पूर्वी हिस्से के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार छिंदवाड़ा, बैतूल और सिवनी 2 से 3 दिसंबर को बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कुछ दिन पहले पशुपालन मंत्री से राह चलते छात्राओं ने मांगी थी साइकिल, आज लखन पटेल ने निभाया वादा

पचमढ़ी में तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर पचमढ़ी मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है. 30 नवंबर की रात को यहां का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा नौगांव में 8, राजगढ़ में 8.2, उमरिया में 8.4, मंडला में 8.6, बैतूल में 8.8 और खजुराहो में 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल और जबलपुर सबसे ठंडे शहर बने हुए हैं. दोनों शहरों में तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा ग्वालियर में 9.4, इंदौर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

जेट स्ट्रीम की वजह से बढ़ रही है ठंड

प्रदेश में जेट स्ट्रीम की वजह से तेज ठंड हो रही है. भारत के उत्तर-पश्चिमी इलाके में जेट स्ट्रीम बह रही है. इसके कारण कटीली हवाएं मध्य प्रदेश में आ रही हैं. इसके कारण से ठंड ने और जोर पकड़ लिया है.

ज़रूर पढ़ें