MP Weather Update: एमपी में चक्रवाती सिस्टम के असर से बिगड़ा मौसम, कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि, स्कूलों में छुट्टी

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे और ग्वालियर व सागर संभाग समेत 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Weather

मौसम अपडेट

MP Weather Update: चक्रवाती सर्कुलेशन और ट्रफ की सक्रियता के चलते मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. ठंड के मौसम के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. मंगलवार को गुना, उज्जैन, आगर-मालवा और शाजापुर में ओले गिरे, जबकि 20 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे और ग्वालियर व सागर संभाग समेत 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना

बुधवार को जिन जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है, उनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर और दमोह शामिल हैं. वहीं श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, नीमच और मंदसौर सहित कई अन्य जिलों में बादल छाए रह सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें