National Games में मध्य प्रदेश का शानदार प्रदर्शन, CM मोहन यादव ने बधाई देते हुए कहा- खिलाड़ियों ने पदकों का अर्धशतक लगाया

MP News: मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी में हमारी बहनों ने कमाल कर दिया. पश्चिम बंगाल जैसी सशक्त टीम को हराया. वहीं भोपाल प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षित दीक्षा ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया
Madhya Pradesh won 51 medals in the 38th National Games, CM Mohan Yadav congratulated

मध्य प्रदेश ने 38वें राष्ट्रीय खेल में जीते 51 पदक, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

MP News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) और रुद्रपुर में राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है. इन खेलों में मध्य प्रदेश का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. अभी तक मध्य प्रदेश नेशनल गेम्स में 51 पदक जीतकर चौथे स्थान पर बना हुआ है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों में एमपी ने अर्धशतक लगाकर एक उपलब्धि हासिल की है. हमारी व्यवस्थाओं, कुशल प्रशिक्षण और बच्चों के टैलेंट की परीक्षा थी.

‘पदक जीतने का सिलसिला जारी है’

सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में मध्य प्रदेश नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है, इससे खेल भी अछूता नहीं है. राष्ट्रीय खेल में मध्य प्रदेश ने 28 राज्यों में चौथा स्थान पर जगह बनाई है. ये हमारे लिए गौरव की बात है. उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में अब केवल 5 दिन बचे हैं. नीलू यादव ने हमारे लिए गोल्ड जीता है. इस खेल का समापन 14 फरवरी को हल्द्वानी में होगा.

उन्होंने आगे कहा कि ये प्रतियोगिता 28 जनवरी से जारी है. हमारे खिलाड़ियों के पदक जीतने का सिलसिला जारी है. अभी हम और 4 से 5 पदक और जीत सकते हैं. राष्ट्रीय खेलों में एमपी ने अर्धशतक लगाकर एक उपलब्धि हासिल की है. हमारी व्यवस्थाओं, कुशल प्रशिक्षण और बच्चों के टैलेंट की परीक्षा थी.

ये भी पढ़ें: फर्जी पुलिसवाला बनकर बेरोजगारों से ठगे लाखों रुपये, नगर पालिका में नौकरी लगवाने का करता था वादा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश का मस्तक गौरवान्वित किया’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी में हमारी बहनों ने कमाल कर दिया. पश्चिम बंगाल जैसी सशक्त टीम को हराया. वहीं भोपाल प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षित दीक्षा ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया. एक के एक बाद पदक मिल रहे हैं. मैं बधाई देना चाहता हूं कि आपके कारण मध्य प्रदेश का मस्तक गौरवान्वित हुआ है.

मेडल टैली में मध्य प्रदेश का चौथा स्थान

राष्ट्रीय खेल में पदक तालिका की बात करें तो मध्य प्रदेश राज्यों की सूची में कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद चौथे स्थान पर है. अब तक प्रदेश को 51 पदक मिले हैं. इन पदकों में सर्वाधिक वूशू में 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रांज के साथ 9 मेडल मिले हैं.

ज़रूर पढ़ें