खेलो MP यूथ गेम्स में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 27 जनवरी से शुरू होंगी, एक लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
File Photo
MP News: खेलो एमपी यूथ गेम्स 27 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया शामिल होंगे. प्रदेश के 10 संभागों की टीमें भाग लेंगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम संभाग में होंगी. एमपी यूथ गेम्स में कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे.
एक लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित शुभारंभ समारोह को विशुद्ध रूप से खेलों की थीम पर आधारित रखा गया है. समारोह में कैलाश खेर की विशेष प्रस्तुति होगी. वहीं इंडियाज गॉट टैलेंट फेम डांस ट्रूप आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे. इसके अतिरिक्त खेलों के इतिहास पर आधारित नृत्य-नाटिका और भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहेंगे.
विश्वास सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में सहभागिता के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीयन डैशबोर्ड आधारित डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया गया है. जिससे पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी है. ब्लॉक स्तर से शुरू हुई इस प्रक्रिया में अब तक एक लाख से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पंजीयन, खेलवार सहभागिता, परिणामों की प्रविष्टि और प्रगति की निगरानी रीयल-टाइम डैशबोर्ड के माध्यम से की जा रही है.
प्रतियोगिता में 28 खेल होंगे शामिल
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि चयन प्रक्रिया 313 विकासखंडों से प्रारंभ की गई, जिसके अंतर्गत 13 से 20 जनवरी 2026 तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न की जा चुकी हैं. संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 जनवरी तक पूरी होंगी. ब्लॉक और जिला स्तर पर 21 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं हैं. राज्य स्तर पर प्रदेश के 10 संभागों की टीमें प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, सागर और नर्मदापुरम में प्रस्तावित हैं. भोपाल में एथलेटिक्स, फेंसिंग, पुरुष क्रिकेट, क्याकिंग-कैनोईंग, रोईंग, तैराकी, शूटिंग, पुरुष हॉकी, बॉक्सिंग, थ्रोबॉल, व्हॉलीबॉल एवं कबड्डी आयोजित होंगी. इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और टेनिस, शिवपुरी में महिला क्रिकेट, ग्वालियर में महिला हॉकी, पिट्टू एवं बैडमिंटन, उज्जैन में मल्लखम्ब, योगासन, रस्साकशी एवं कुश्ती, जबलपुर में खो-खो और आर्चरी, रीवा में फुटबॉल, नर्मदापुरम में ताईक्वांडो और शतरंज और सागर में जूडो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
पहली बार पारंपरिक और लोकप्रिय खेलों का विशेष स्थान
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में पहली बार पारंपरिक और लोकप्रिय खेलों को विशेष रूप से शामिल किया गया है. पिट्टू और रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ क्रिकेट और थ्रोबॉल को भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया गया है. इसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रचलित खेलों को संस्थागत मंच प्रदान करना, अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ना और छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना है.
ये भी पढ़ें: MP SIR ने राजनीतिक दलों का बढ़ाया सिर दर्द, वोटर्स का नाम ना जुड़ पाने से कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे