MPPSC 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी , देवास की दीपिका पाटीदार ने किया टॉप, लिस्ट में 10 में से 6 लड़कियां
कॉन्सेप्ट इमेज
MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट शनिवार यानी 18 जनवरी को घोषित कर दिया. देवास की दीपिका पाटीदार ने टॉप किया और डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुईं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 10 की बात करें तो 6 लड़कियां इसमें शामिल हैं.
टॉप 3 में दो लड़कियां शामिल
देवास की रहने वाली दीपिका पाटीदार ने टॉप किया. उन्होंने 902.75 अंक हासिल किए. उन्होंने ये उपलब्धि 5वें प्रयास में हासिल की. उन्होंने बताया कि ये सफलता उन्हें लंबे संघर्ष के बाद मिली है. दूसरे स्थान पर नर्मदापुरम जिले के आदित्य नारायण तिवारी हैं. उन्हें 897.50 अंक मिले और डिप्टी कलेक्टर का पद मिला. तीसरे स्थान सुरभि जैन को मिला. सुरभि को 893 अंक मिले.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की 6वीं सूची जारी की, टीकमगढ़ से सरोज राजपूत को मिली कमान, 5 जिले अभी भी बाकी
सब्जी बेचने वाला बेटा असिस्टेंट डायरेक्टर बना
भोपाल के रहने वाले आशीष सिंह चौहान का सिलेक्शन असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए हुआ. आशीष के पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं. मां गृहणी हैं और भाई की कपड़े की दुकान है. उन्होंने भोपाल के संत हिरदारामनगर से स्कूल की पढ़ाई पूरी की. हमीदिया कॉलेज से BA और MA डिग्री पूरी की.
राज्य सेवा परीक्षा 2022 में जिन्होंने टॉप किया
- दीपिका पाटीदार
- आदित्य नारायण तिवारी
- सुरभि जैन
- महिमा चौधरी
- धर्म प्रकाश मिश्रा
- शानू चौधरी
- स्वाति सिंह
- उमेश अवस्थी
- कविता देवी यादव
- प्रत्यूष श्रीवास्तव
87/13 फॉर्मूले के आधार पर जारी हुआ रिजल्ट
राज्य सेवा परीक्षा 2022 का ये एग्जाम 456 पदों के लिए हुआ था. इसे 87/13 फॉर्मूले के आधार जारी किया गया. 394 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. 52 सीट 13 फीसदी में थी. वहीं 404 सीटें 87 फीसदी में थीं. MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/Results पर उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने चयनित उम्मीदवारों को दी बधाई
सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (MPPSC) के राज्य सेवा परीक्षा-2022 के आज घोषित परिणाम में सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
उन्होंने आगे लिखा कि परीक्षा में बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रमाणित कर दिया कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में श्रेष्ठ हैं. आप सभी लोकसेवक के रूप में मध्यप्रदेश के विकास और लोक कल्याण के नए अध्याय लिखें, मेरी शुभकामनाएं हैं.