MPPSC 2023 के इंटरव्यू की तारीख घोषित, जानिए कब जारी होगा फाइनल रिजल्ट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. 7 जुलाई 2025 से इंटरव्यू शुरू होंगे.
File Photo

File Photo

MPPSC 2023 Interview Date: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. 7 जुलाई 2025 से इंटरव्यू शुरू होंगे. 8 विभागों के 229 पदों के लिए 800 उम्मीदवार भाग लेंगे. इंटरव्यू से 21 दिन पहले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट 15 अगस्त से पहले जारी कर दी जाएगी.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

राज्य सेवा परीक्षा 2023 के आधार पर 229 पदों पर भर्ती की जा रही है. डिप्टी कलेक्टर के 27 पद, पुलिस उप अधीक्षक 22 पद, जनपद पंचायत के 17, विकासखंड अधिकारी के 16 , सहकारी निरीक्षक के 122 , मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 17, नायब तहसीलदार के 3 और आबकारी उप निरीक्षक के 3 पदों पर भर्ती होनी है.

इंटरव्यू से पहले उम्मीदवारों को ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित तिथि पर आयोग कार्यालय में रिपोर्ट करनी पड़ेगी. किसी भी डॉक्यूेंट के मिस होने पर अभ्यर्थी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2024 में जारी हुआ था

आयोग ने 18 जनवरी 2024 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी किया था. 11 मार्च 2024 को मुख्य परीक्षा आयोजित हुई, जिसके रिजल्ट 30 दिसंबर 2024 को जारी किए गए थे. इंटरव्यू के लिए 800 उमीदवार चयनित हुए, जिसमें 659 मुख्य सूची और 141 प्रावधिक सूची में हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ समेत 29 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश के 30 जिलों में हीट वेव की भी चेतावनी

ज़रूर पढ़ें