MPPSC ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2023 का मेंस रिजल्ट, तुरंत ऐसे करें चेक

MPPSC: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का मेंस रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 229 पदों के लिए 800 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
mppsc

कॉन्सेप्ट इमेज

MPPSC: मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 मेंस रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 229 पदों के लिए मार्च में परीक्षा का आयोजन किया गया था.

MPPSC 2023 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 229 पदों के लिए आयोजित MPPSC 2023 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. मेंस परीक्षा में कुल 800 उम्मीदवारों को पास करते हुए उन्हें इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है. इसमें 87 फीसदी मूल रिजल्ट में कुल 224 पद है, जिसके लिए 659 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. जबकि 12 फीसदी कोटे में 25 पद है, जिसके लिए 141 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है.

जुलाई में होगा इंटरव्यू

सभी चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू जुलाई 2025 में होगा. आयोग की ओर से पहले ही इंटरव्यू जुलाई 2025 के लिए शेड्यूल किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: नए साल से पहले 70 IAS अफसरों को मिला बड़ा गिफ्ट, एक साथ हुआ प्रमोशन, देखें लिस्ट

ऐसे चेक करें MPPSC 2023 मेंस परीक्षा का रिजल्ट

  • MPPSC 2023 मेंस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको WHAT’S NEW सेक्शन में जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब स्क्रीन पर PDF ओपन हो जाएगी.
  • इसे डाउनलोड करके इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकें.
  • आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

जल्द जारी होगा राज्य वन सेवा 2023 का रिजल्ट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC 2023 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राज्य वन सेवा 2023 का रिजल्ट जारी हो सकता है. आयोग ने हाल ही में 20 दिसंबर को राज्य वन सेवा 2023 के इंटरव्यू समाप्त किए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कभी भी राज्य वन सेवा 2023 का रिजल्ट जारी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा, हर चेक पोस्ट से कमाता था 2.5 करोड़, दावा- भारत से ज्यादा संपत्ति दुबई में है, कीमत 2 हजार करोड़

ज़रूर पढ़ें