MPPSC 2023 Result: सेल्फ स्टडी से देवास के पंकज परमार को मिली कामयाबी, तीन प्रयासों के बाद बने डिप्टी कलेक्टर
देवास के पंकज परमार बने डिप्टी कलेक्टर
MPPSC 2023 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार (8 नवंबर) को MPPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. देवास जिले के भौंरासा क्षेत्र के गांव सुमराखेड़ी के रहने वाले पंकज परमार का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है. जैसे ही परिणाम घोषित हुए तो पंकज के चयन से परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. घर में लोगों को तांता लग गया. मिठाई के साथ इस मौके को सेलिब्रेट किया.
पिता प्रभारी प्राचार्य हैं
पंकज परमार के पिता समंदर सिंह परमार जामगोद में स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हैं. मां प्रेमलता परमार गृहिणी हैं. पंकज के बड़े भाई फोटोग्राफर हैं, वहीं बड़ी बहन कर्मा परमार चौबाराधीरा में टीचर के पद पर तैनात हैं. पंकज ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन देवास के उत्कृष्ट विद्यालय से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने भोपाल से कंप्यूटर सांइस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. पंकज ने बताया परिवार ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया है.
ये भी पढ़ें: MPPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, पन्ना के अजीत मिश्रा ने किया टॉप, DSP पद के लिए 13 महिलाओं का चयन
तीन असफल प्रयासों के बाद मिली सफलता
पंकज ने बताया तीन बार मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) देने और दो बार इंटरव्यू देने के बाद भी चयन नहीं होने से उनके मन में भी निराशा का भाव आ गया था लेकिन उन्होंने उसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. निराश और हताश होने के बदले उन्होंने सतत प्रयास जारी रखा. सेल्फ स्टडी को अपनी सफलता की कुंजी बना ली. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरूर मिलती है. मेरा शुरू से ही डिप्टी कलेक्टर बनने का लक्ष्य था और शुरुआती असफलताओं के बाद भी इस लक्ष्य से नहीं भटका.