MPPSC Exam: बंपर भर्ती… अगस्त से अगले 4 महीने तक एमपीपीएससी की कई बड़ी परीक्षाएं, देखें शेड्यूल

MPPSC Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अगस्त से अगले 4 महीनों तक होने वाली कई बड़ी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. देखें तारीख-
mppsc_exam

MPPSC परीक्षा शेड्यूल

MPPSC Exam: मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए जरूरी खबर है. अगस्त से अगले 4 महीने तक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की 6 जरूरी परीक्षाएं होने वाली हैं. इन परीक्षाओं में अलग-अलग ब्रांच के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा, सहायक संचालक, उप संचालक, दंत चिकित्सक, खनिज अधिकारी, सहायक अनुसंधान अधिकारी, सहायक प्रबंधक, आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी, सहायक पंजीयक परीक्षा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा समेत अलग-अलग पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए भर्ती परीक्षा अगस्त से दिसंबर के बीच आयोजित होगी.

देखें परीक्षा का शेड्यूल

  • 24 अगस्त 2025: राज्य अभियांत्रिकी सेवा (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)
  • 21 सितंबर 2025: सहायक संचालक(संस्कृति), उप संचालक, दंत चिकित्सक, खनि अधिकारी
  • 12 अक्टूबर 2025: सहायक अनुसंधान अधिकारी, सहायक प्रबंधक, आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी
  • 23 नवंबर 2025: सहायक पंजीयक परीक्षा
  • 7 दिसंबर 2025: खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा
  • 14 से 21 दिसंबर 2025: मुख्य रसायन, जिला विस्तार और माध्यम अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आदि

नवंबर- दिसंबर में होंगी कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं

23 नवंबर को सहायक पंजीयक की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि 7 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी की परीक्षा होगी. इसके बाद 14 से 21 दिसंबर के बीच मुख्य रसायन अधिकारी, जिला विस्तार अधिकारी और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जैसे पदों के लिए परीक्षाएं होंगी. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवा इन भर्ती परीक्षाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP, MP या महाराष्ट्र… किस राज्य के विधायकों की है सबसे ज्यादा सैलरी? जानकर हो जाएंगे हैरान!

इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2024 को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी

24 अगस्त को होने वाली स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2024 को लेकर अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी दिख रही है. इस परीक्षा के लिए 8,000 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, लेकिन सीटें बेहद कम हैं. कई छात्रों का कहना है कि आयोग को पहले सीटों की संख्या बढ़ानी चाहिए थी, ताकि ज्यादा युवाओं को अवसर मिल सके. सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी MPPSC से सीटें बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके बाद 21 सितंबर को सहायक संचालक (संस्कृति), उप संचालक, दंत चिकित्सक और खनिज अधिकारी की परीक्षाएं आयोजित होगी.

ज़रूर पढ़ें