MP की पहली सुपर फास्ट तेजस ट्रेन, 23 जुलाई से इंदौर और मुंबई के बीच चलेगी, हफ्ते में 3 दिन होगा संचालन
तेजस एक्सप्रेस(File Photo)
MP’s first super fast Tejas train: मध्य प्रदेश की पहली सुपर फास्ट तेजस ट्रेन के संचालन के लिए हरी झंडी मिल गई है. ये स्पेशल ट्रेन इंदौर से मुंबई के बीच चलेगी. इस ट्रेन के चलने से अब इंदौर और मुंबई के बीच का सफर आसान हो जाएगी. ट्रेन का संचालन 23 जुलाई से शुरू होगा. इसके लिए बुकिंग 21 जुलाई से शुरू हो जाएगी. हफ्ते में 3 दिन ही इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
इन शहरों से होकर गुजरेगी
इंदौर-मुंबई स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 जुलाई से 30 अगस्त के बीच होगा. हालांकि अभी तो इस ट्रेन को अस्थाई रूप से शुरू किया जा रहा है लेकिन भविष्य में इसको स्थाई भी किया जा सकता है. तेजस ट्रेन 160 की स्पीड से चलती है. इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली ये ट्रेन सूरत, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम और उज्जैन के स्टेशनों पर रुकेगी.
अवंतिका एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस से ज्यादा होगा किराया
अब इंदौर से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए आसानी हो जाएगी. हालांकि तेजस ट्रेन का किराया अवंतिका एक्सप्रेस और दुरंतो की तुलना में ज्यादा होगा. इंदौर-मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस में AC प्रथम श्रेणी, AC 2-टियर और AC-3 टियर कोच होंगे. यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी.
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पत्र लिखकर तेजस ट्रेन चलाने की मांग की थी. जिस पर मंत्री ने तत्काल प्रभाव से स्वीकृति प्रदान की.