Indore: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे अरेस्ट, BJP कार्यकर्ता पर हमले का आरोप; गिरफ्तारी के बाद थाने के बाहर जमकर नारेबाजी

इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. वहीं मामले पर चौकसे का कहना है कि घटना मामूली थी जिसमें धारा 307 लगा दी.
चिंटू चौकसे (File Photo)

चिंटू चौकसे (File Photo)

Indore: इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. BJP कार्यकर्ता कपिल पाठक ने चौकसे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि शनिवार रात चौकसे के वार्ड में पानी के टैंकर को लेकर बच्चों में विवाद हो गया था. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत के बाद चिंटू चौकसे को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चौकसे की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हीरा नगर थाने का घेराव कर लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

चौकसे बोले- मामूली सी घटना में धारा 307 लगा दी

थाने जाते समय चिंटू चौकसे ने कहा बताया कि ये यह अंधेर नगरी चौपट राजा है. उन्होंने कहा, ‘मैं उस जगह मौजूद ही नहीं था. जो घटना मामूली थी, उसे आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) में बदल दिया गया है. यह भाजपा का जंगलराज है.’

कांग्रेस नेता कमिश्नर के ऑफिस पहुंचे

चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन वर्मा कमिश्नर संतोष सिंह से बात करने उनके दफ्तर पहुंचे हैं. उनके साथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक अश्विन जोशी और शोभा ओझा भी कमिश्नर ऑफिस पहुंचे हैं.

फावड़े से हमला करने का आरोप

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा ने बताया, ‘शनिवार रात कपिल पाठक की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने चौकसे द्वारा खुद पर फावड़े और लोहे की रॉड से जानलेवा हमले करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.’

ज़रूर पढ़ें