MP Politics: नागपुर हिंसा पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- अब्दुल हमीद, APJ कलाम के लिए हमदर्दी; औरंगजेब लुटेरा था और रहेगा

औरंगजेब को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है. नागपुर में हुई हिंसा पर भाजपा विधायक ने औरंगजेब को लुटेरा बताया. वहीं रामेश्वर शर्मा के बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'कब्र तो खोदने के लिए ही होती है. बिना मतलब के मुद्दे उठाए जा रहे हैं.'
JP MLA Rameshwar Sharma said- Aurangzeb was a robber and will remain a robber

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- औरंगजेब लुटेरा था और लुटेरा रहेगा.

MP Politics On Aurangzeb: औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में हुए विवाद के बाद मध्य प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. नागपुर हिंसा पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘हमारी हमदर्दी अब्दुल हमीद, APJ अब्दुल कलाम के साथ है. लेकिन औरंगजेब लुटेरा था और लुटेरा ही रहेगा. हमारी पहचान औरंगजेब से नहीं अशफाक उल्लाह खान से होनी चाहिए.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया पलटवार

वहीं कांग्रेस विधायक ने रामेश्वर वर्मा के बयान पर पलटवार किया. रामेश्वर शर्मा के औरंगजेब की कब्र खोदने वाले बयान पर आरिफ मसूद ने कहा, ‘बिना मतलब के मामले को उठाया जा रहा है. नफरत फैलाकर जनता का ही नुकसान है. कब्र खोदने के लिए ही होती है. कब्र खोदकर जो बनाना हो बना दो, फर्क नहीं पड़ता है. इतिहास में क्या हुआ था, इससे क्या फर्क पड़ता है. हम तो संविधान को मानने वाले लोग हैं. हमको शिक्षा और स्वास्थ्य पर बातें करनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें: Nagpur Violence: नागपुर हिंसा में 60 से ज्यादा उपद्रवी हिरासत में; DCP सहित 25 पुलिसकर्मी घायल, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

‘इतिहास के चाटुकार औरंगजेब को महान बता रहे’

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि लव जिहाद करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा. सरकार की लाइन स्पष्ट है, ‘धर्मांतरण करने वाले अब जेल जाएंगे. कुछ इतिहास के चाटुकार हैं, जो औरंगजेब को महान बता रहे हैं. महान तो छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज गुरु गोविंद सिंह ,तेग बहादुर हैं.’

ज़रूर पढ़ें