नर्मदा नदी के किनारे बसे हैं मध्य प्रदेश के ये 10 शहर, यहां की खूबसूरती मोह लेती है मन

Narmada Jayanti: मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी के किनारे बसे 10 शहरों की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.
narmada_river_1

नर्मदा नदी

Narmada Jayanti: भारत की 5वीं सबसे लंबी नदी और मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी के किनारे मध्य प्रदेश के 10 शहर बसे हुए हैं. इन शहरों की खूबसूरती नर्मदा घाट के कारण और ज्यादा बढ़ जाती है. घाट और कल-कल बहती नर्मदा नदी न सिर्फ शहर को मनमोहक बनाते हैं बल्कि लोगों को शांति भी प्रदान करते हैं. जानिए इन शहरों के बारे में –

अमरकंटक

अनूपपुर जिले के अमरकंटक शहर से मां नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है. यह मैकल पर्वत श्रृंखला पर स्थित है, जो विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं को जोड़ता है. पर्यटन के साथ-साथ इस शहर का अपना धार्मिक महत्व है. अमरकंटक में नर्मदा मैय्या को समर्पि करीब 12 प्रसिद्ध मंदिर हैं.

डिंडौरी

मध्य प्रदेश का डिंडौरी जिला भी नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है. नर्मदा जयंती के मौके पर जिले में अलग-अलग घाटों पर भव्य आयोजन किए जाते हैं.

मंडला

जबलपुर संभाग का मंडला जिला तीन तरफ से नर्मदा नदी से घिरा हुआ है. नर्मदा जयंती के मौके पर जिले में शोभा यात्रा समेत अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

जबलपुर

मध्य प्रदेश का जबलपुर शहर नर्मदा नदी के किनारे बसा राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां ही भेड़ाघाट और धुआंधार वाटरफॉल है, जो पूरे देश में अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. यहां ग्वारिघाट पर होने वाली नर्मदा आरती भी प्रसिद्ध है.

नरसिंहपुर

‘भगवान नरसिंह’ की नगरी कहे जाना वाला नरसिंहपुर जिला भी नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है. शहर के उत्तरी भाग में पूर्व से पश्चिम की ओर नर्मदा नदी बहती है.

नर्मदापुरम

मध्य प्रदेश का नर्मदापुरम जिला भी मां नर्मदा नदी के दक्षिणी तट पर बसा हुआ है. जिले की उत्तरी सीमा नर्मदा नदी है. यहां का सेठानी घाट शहर का एक महत्वपूर्ण स्थल है, जो नर्मदा नदी के तट पर है. यहां होने वाली नर्मदा आरती बेहद आकर्षक है.

नेमावर

देवास जिला का नेमावर शहर नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है. नेमावर नर्मदा नदी के उत्तर तट पर स्थित है. इस तहसील का गांव लवरास सबसे ज्यादा उपजाऊ भूमि के लिए प्रसिद्ध है.

ये भी पढ़ें- भारत को दो भागों में बांटती है Madhya Pradesh की यह नदी, क्या इन बातों को जानते हैं आप?

ओंकारेश्वर

खंडवा जिले का ओंकारेश्वर शहर भी मां नर्मदा नदी के किनारे है. यहीं पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है.

महेश्वर

मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर महेश्वर शहर की पहचान ही यहां का खूबसूरत नर्मदा घाट है. खरगोन जिले का महेश्वर शहर रानी अहिल्याबाई होल्कर की राजधानी भी था. यहां के घाटों पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.

बड़वानी

निमाड़ अंचल का बड़वानी शहर भी नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है.

ज़रूर पढ़ें