Narmadapuram: भोपाल डीएसपी की कार को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, DSP समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल
नर्मदापुरम: भोपाल DSP की कार को पिकअप ने मारी टक्कर, तीन लोग घायल
MP News: इटारसी-केसला मार्ग पर बुधवार यानी 29 जनवरी को भोपाल डीएसपी की कार और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में डीएसपी, एक आरक्षक और ड्राइवर को गंभीर चोट आई है. तीनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीएसपी को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया
बुधवार दोपहर को इटारसी के नेशनल हाइवे केसला के पास एसएच सेकेंड बटालियन की डीएसपी सोफिया मुगदल कुरैशी बैतूल के पाथाखेड़ा से निरीक्षण कर भोपाल लौट रही थीं. इसी दौरान केसला नेशनल हाइवे के पास इटारसी की तरफ से जा रही पिकअप ने डीएसपी की गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: BSF इंस्पेक्टर से डिजिटल अरेस्ट का मामला, ठगों का बैंक अकाउंट फ्रीज, 71 लाख रुपये की हुई थी ठगी
इस घटना में डीएसपी सोफिया के सिर में गंभीर चोट आई है. राहगीरों ने डीएसपी एवं कार में सवार एक आरक्षक और कार चालक को इटारसी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. डीएसपी के सिर में गंभीर चोट लगने से उन्हें डॉक्टर ने आईसीयू में भर्ती किया है.