‘फूल तुम्हें भेजा है खत में…’, जिस प्रिंसिपल को पिता समान समझती थी टीचर, उसने ही ‘I LOVE YOU’ लिख कर भेजा लेटर
प्रिंसिपल ने टीचर को मैसेज में लिखा I LOVE YOU
Narmadapuram News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला स्थित एक स्कूल प्रिंसिपल द्वारा टीचर के साथ अभद्रता करने और अनर्गल मैसेज भेजने का मामला सामने आया है. जो टीचर अपने प्रिंसिपल को पिता समान समझती थी उसने ही मैसेज में ‘I LOVE YOU’ लिख कर प्यार का इजहार कर दिया. कई बार विरोध के बाद जब प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान शिक्षिका की ब्लॉक लेवल पर भी सुनवाई नहीं हुई तो मामला DEO तक पहुंच गया. अब प्रिंसिपल के मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है.
जानें पूरा मामला
मामला नर्मदापुरम जिला के पिपरिया स्थित पीएमश्री स्कूल है, जिसका विवादों से गहरा नाता है. पिपरिया हथवांस के पीएमश्री हाई स्कूल के प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव ने अपने ही स्कूल की शिक्षिका को अभद्र मेसेज किए. साथ ही साथ प्रिंसपल ने हद पार करते हुए टीचर को मैसेज में I LOVE YOU लिखकर प्यार का इजहार भी कर दिया.
विरोध के बाद भी नहीं माना प्रिंसिपल
जानकारी के मुताबिक कई बार टीचर द्वारा विरोध करने के बाद प्रिंसिपल की हरकतें नहीं सुधरी. शिक्षिका ने विरोध करते हुए प्राचार्य को लिखा कि वह उसके पिता समान है. इसके बाबजूद प्राचार्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अनर्गल मैसेज करता रहा.
ब्लॉक लेवल पर दबाया गया मामला
आरोप हैं कि प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान होकर शिक्षिका ने मामले की शिकायत स्थानीय स्तर पर की, लेकिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले को दबा दिया. जब प्राचार्य पर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो टीचर ने डीईओ से शिकायत की.
जांच कमेटी का गठन
DEO तक शिकायत पहुंचने के बाद अब इस मामले में नर्मदापुरम जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित की है. तीन सदस्यीय जांच टीम ने स्कूल पहुंच कर प्राचार्य ओर शिक्षिका के बयान दर्ज किए हैं. जांच दल के प्राचार्य संजीव दुबे ने बताया कि मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव जेडी कार्यालय भेजा जा रहा है.