Neet UG की दोबारा परीक्षा कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार सुप्रीम कोर्ट, HC ने किया था इनकार

Neet UG Reexam: जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की डबल बेंच अगले हफ्ते इस सुनवाई करेगी. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने दोबारा एग्जाम कराने से इनकार कर दिया था
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट

Neet UG Reexam: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ Neet UG के छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा एग्जाम कराने की याचिका दायर की है. उच्चतम न्यायालय ने इसे स्वीकार कर लिया है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की डबल बेंच अगले हफ्ते इस सुनवाई करेगी. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने दोबारा एग्जाम कराने से इनकार कर दिया था.

21 जुलाई को होनी है काउंसलिंग

छात्रों की ओर से वकील मृदुल भटनागर ने कहा कि 75 में से 47 बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उच्चतम न्यायालय से अर्जेंट सुनवाई की मांग की गई है, मामले को अगले हफ्ते में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया गया है. 21 जुलाई को काउंसलिंग होने वाली है. छात्रों की मांग इससे पहले मामले में सुनवाई हो जाए, जिससे उन्हें आगे आने वाले समय में दिक्कत ना हो.

डबल बेंच ने लगाया था स्टे

इंदौर में बारिश के कारण प्रभावित NEET-UG परीक्षा में मध्य प्रदेश के 75 छात्रों का दोबारा एग्जाम करवाने को लेकर याचिका दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने NTA को 75 छात्रों की दोबारा परीक्षा करवाने के लिए कहा था. वहीं हाई कोर्ट के आदेश को NTA ने डबल बेंच से चैलेंज किया, जिसमें डबल बेंच ने अब स्टे लगा दिया था.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी, 54 बांध हुए ओवरफ्लो, 12 जिलों में यलो अलर्ट

क्या है पूरा मामला?

4 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर समेत 30 शहरों में NEET-UG की परीक्षा का आयोजन हुआ था. जिसमें लगभग 2.50 लाख छात्र शामिल हुए थे. इंदौर में 49 परीक्षा केंद्रों पर करीब 27 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, लेकिन इस दौरान तेज आंधी और बारिश के कारण 11 सेंटर्स पर बिजली चली गई और अंधेरा छा गया. इसके बाद अंधेरे में ही छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.

ज़रूर पढ़ें