Indore: निजी अस्पताल की लापरवाही से गई मरीज की जान, लाइट जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हुई

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा गया, जिसमें साफ दिखाई दिया कि युवती को ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं लगाया गया था.
The patient died due to lack of oxygen in the hospital.

अस्पताल में ऑक्सीजन ना मिलने से मरीज की मौत हो गई.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी अस्पताल में लापरवाही के कारण एक मरीज की जान चली गई. सांस की बीमारी से पीड़ित छाया जायसवाल(22) नाम की युवती को आरके अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन अस्पातल में लाइट जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई. जिसके कारण युवती की मौत हो गई. वहीं युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

CCTV फुटेज छिपाने की कोशिश

पूरा मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है. यहां नौलखा चौराहा स्थित आरके अस्पताल में युवती की मौत के बाद जमकर हंगामा देखा गया. परिजनों का आरोप है कि अपनी गलती छिपाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने CCTV फुटेज छिपाने की कोशिश की लेकिन पुलिस से शिकायत करने के बाद वीडियो दिखाया. परिजनों का कहना है कि युवती की मौत के बाद भी अस्पताल कर्मी दवाइयां मंगवाते रहे.

‘छाया की हालत एकदम ठीक थी’

छाया के चाचा सुरेश जायसवाल ने बताया कि छाया की हालत ठीक थी और उसने सुबह अस्पताल में नाश्ता भी किया था, लेकिन अस्पताल की लापरवाही ने उसकी जान ले ली. सुरेश जायसवाल ने बताया कि अस्पताल में लाइट जाने के बाद बैकअप की कोई व्यवस्था नहीं थी और ऑक्सीजन नहीं लगाई गई, जिसके चलते भतीजी की मौत हो गई. अगर सही समय पर ऑक्सीजन मिल गई होती तो भतीजी की जान ना जाती.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘मैं अतीत की बात नहीं करता हूं’, कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर गरमाई सियासत के बीच बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

पुलिस ने मामला दर्ज किया

घटना के बाद जब परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिजन संयोगितागंज थाने पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई.

सूचना मिलते ही संयोगितागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सब इंस्पेक्टर अरविंद खत्री ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज देखा गया, जिसमें साफ दिखाई दिया कि युवती को ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं लगाया गया था. वहीं CCTV फुटेज सामने आने के बाद परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का प्रकरण दर्ज किया है.

SI ने मीडिया कर्मी से बदसलूकी की

वहीं परिजनों के हंगामे के बाद कवरज कर रहे एक मीडिया कर्मी का संयोगितागंज थाने के SI ने मोबाइल छीन लिया. इसके बाद अन्य पत्रकारों ने हंगामा किया और ACP के फटकार लगाने के बाद SI ने मोबाइल वापस किया.

ज़रूर पढ़ें