वंदे भारत एक्सप्रेस में भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा की मौजूदगी में समर्थकों ने यात्री से की थी मारपीट, अब पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

Vande Bharat Exclusive Video: नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में सीट बदलने को लेकर बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों ने पीटा
New Delhi- Passenger beaten up in Rani Kamlapati Vande Bharat Express, video surfaces

नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट, वीडियो आया सामने

Vande Bharat Exclusive Video: नई दिल्ली-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस में 20 जून को एक यात्री से 8 से 10 लोगों ने झांसी रेलवे स्टेशन पर मारपीट की. जिन लोगों ने यात्री से मारपीट की उन्हें यूपी के बबीना से विधायक राजीव सिंह परीछा का समर्थक बताया जा रहा है. इस मामले का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ-साफ पैसेंजर के दुर्व्यवहार और मारपीट को देखा जा सकता है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने विधायक को कारण बताओ नोटिस भेजकर 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

चप्पल और लात-घूंसों से पिटाई

वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव कोच E2 का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है जिसमें ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है, वैसे ही 8 से 10 लोग कोच में आते हैं और यात्री की पिटाई करने लगते हैं. चप्पल, लात-घूंसों यात्री की पिटाई करते हैं. ये पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से भोपाल आ रही थी. इस ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोच में झांसी जिले की बबीना विधानसभा से BJP विधायक राजेश सिंह अपने पत्नी और बेटे के साथ सवार थे. तीनों कोच E-2 में दिल्ली से सवार हुए थे. राजीव सिंह का सीट नंबर 8 था, जबकि उनकी पत्नी कमली सिंह का सीट नंबर 50 और बेटे श्रेयांश सिंह का नंबर 51 था. ऐसे में उन्होंने 49 नंबर की विंडो साइड सीट पर बैठे यात्री से अपनी सीट एक्सचेंज करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: राजा के भाई विपिन का बड़ा दावा, राज और सोनम ने मिलकर बनाई थी एक कंपनी, इसका पैसा हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ

यात्री ने नहीं बदली सीट तो कर दिया हमला

BJP विधायक राजीव सिंह की मांग पर विंडो सीट 49 पर बैठे यात्री ने अपनी सीट बदलने से इनकार कर दिया. इसके बाद जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो 6-7 लोगों ने यात्री पर हमला कर दिया. सभी आरोपियों ने लात-घूंसे से यात्री को इतना पीटा कि उसके नाक से खून बहने लगा. उसकी शर्ट पर भी खून के निशान देखे गए.

ज़रूर पढ़ें