Viral Look: ज्योतिरादित्य सिंधिया के नए लुक ने मचाई धूम, जानिए इस तस्वीर के पीछे की वजह
कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया लुक!
Viral Look: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक ब्लैक चश्मा लगाए हुए हैं. इसके साथ ही कोट-पेंट पहने हुए हैं और उनके पॉकेट में पॉकेट स्क्वॉयर साफ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वे बात करते हुए दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान, वे रे-बैन और मेटा के सहयोग से विकसित हाई-टेक AI चश्मा पहने नजर आए. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस स्मार्ट चश्मे के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह तकनीक भविष्य की स्मार्ट टेक्नोलॉजी की एक झलक प्रस्तुत करती है. MWC 2025 में उनकी सक्रिय भागीदारी भारत की तकनीकी प्रगति और वैश्विक मंच पर मजबूत उपस्थिति को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: ‘मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, उसने नकारा हो…’, जेपी नड्डा को टैग कर प्रह्लाद पटेल ने ‘एक्स’ पर दी सफाई
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस स्मार्ट चश्मे के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, ‘AI फीचर पर आधारित Ray-Ban मेटा चश्मे को आजमाने का शानदार अनुभव रहा.’
भारत पैवेलियन और इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया
कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पेन के बर्सिलोना में हैं. जहां उन्होंने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भाग लिया. इसके साथ ही उन्होंने भारत पैवेलियन और इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया. उन्होंने यहां सत्र को संबोधित भी किया. इसके साथ ही अलग-अलग देशों के इनोवेटर्स, समकक्ष अधिकारियों और मंत्रियों से बात की.