Bhopal: इंडीमून्स आर्ट्स फेस्टिवल नए म्यूजिक एडिशन के लिए तैयार, 26 और 27 अप्रैल को रविंद्र भवन में लाइव परफॉर्मेंस
इंडीमून्स आर्ट्स फेस्टिवल का म्यूजिक एडिशन के लिए भोपाल तैयार
Bhopal: इंडीमून्स आर्ट्स फेस्टिवल एक बार फिर अपने म्यूजिक एडिशन के साथ भोपाल में गूंजने को तैयार है. यह आयोजन 26 और 27 अप्रैल को रवींद्र भवन के हंसध्वनि सभागार में होगा. कार्यक्रम में भारतीय पॉप-रॉक संगीत का उत्सव होगा. इसमें उभरते कलाकारों से लेकर प्रसिद्ध बैंड्स यूफनी और बैंड यूफोरिया लाइव परफॉर्मिस देंगे. शाम 5 बजे से ओपन स्टेज पर बैंड बैटल्स और मुख्य प्रस्तुतियां रात में शुरू होगी.
MP के कई कॉलेजों के बैंड्स लेंगे भाग
यूफनी एक उभरता अर्बन रॉक बैंड है.जिसकी अगुवाई सनीश नायर कर रहे हैं. वहीं, डॉ. पालाश सेन के नेतृत्व वाला यूफोरिया बैंड महफूज दिल से, दूधिया रंग जैसे हिट गीतों से पॉप-रॉक संगीत की पहचान बना चुका है. इस मौके पर बैटल ऑफ द बेड्स प्रतियोगिता भी होगी. इसमें मध्य प्रदेश के विभित्र कॉलेजों और शहरों से आए बैंड्स भाग लेंगे. विजेताओं को नकद पुरस्कारों के साथ भविष्य में प्रदर्शन के सुनहरे अवसर भी मिलेंगे.
इंडीमून्स फेस्टिवल का उद्देश्य उभरते कलाकारों को मंच देना, संगीत प्रेमियों को एक साथ लाना और भोपाल को एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करना है. पिछले संस्करण में शरमन जोशी, पंकज कपूर, नितीश भारद्वाज और मकरंद देशपांडे जैसे दिग्गजों की प्रस्तुतियां देखने को मिली थीं.
ये भी पढ़ें: खिसियाए पाकिस्तान ने चीन-चीन चिल्लाना शुरू किया, कहा- चाइना भी ब्रह्मपुत्र नदी का पानी रोक सकता है