MP News: मध्य प्रदेश के वन विभाग में लागू होंगे नए नियम, 1192 रेंजरों के वेतन में होगी वृद्धि, जानिए कितना होगा फायदा

MP News: मध्य प्रदेश सरकार अब भर्ती नियमों में बदलाव करने जा रही है, जिससे प्रदेश के रेंजरों के वेतन में इजाफा होने वाला है.
Forest Department

मध्य प्रदेश के रेंजरों के वेतन में होगी वृद्धि

MP News: मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही रेंजरों के वेतन और अधिकार बढ़ाने जा रही है. वन विभाग ने भर्ती नियमों में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नए नियम 2026 के अंत तक लागू होंगे, जिससे प्रदेश के करीब 1192 रेंजरों को आर्थिक लाभ मिल सकेगा. नए वेतनमान से रेंजरों की सैलरी में हर महीने करीब 10,400 रुपए की बढ़ोतरी होगी.

1192 रेंजरों के वेतन में होगी वृद्धि

मध्य प्रदेश सरकार अब भर्ती नियमों में बदलाव करने जा रही है, जिससे प्रदेश के रेंजरों के वेतन में इजाफा होने वाला है. इसके लिए वन विभाग ने काम शुरू कर दिया है. नए नियम के लागू होने के बाद प्रदेश के करीब 1192 रेंजरों के वेतन में वृद्धि होगी, जिससे उनको आर्थिक लाभ मिल सकेगा. बता दें कि रेंजर पुलिस के थाना प्रभारियों के बराबर थ्री स्टार होते हैं. वहीं उनके पास तहसीलदार के बराबर अधिकार होता है, लेकिन इनका वेतन वर्तमान में टीआइ और तहसीलदारों से कम है.

साल 2026 के अंतिम में मिल सकेगा लाभ

वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि रेंजरों के भर्ती नियमों में बदलाव संबंधी प्राथमिक काम शुरू कर दिया गया है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि नियमों का मसौदा तैयार होने में चार महीने का समय लगेगा. फिर वित्त विभाग की अनुमति के बाद मुख्य सचिव को भेजा जाएगा. वहां से पास होने के बाद मसौदा कैबिनेट में लाया जाएगा. इस तरह यह नियम साल 2026 के आखिरी में लागू होगा और रेंजरों को बढ़ा हुआ वेतन मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें-UP के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने CM मोहन यादव से की शिष्टाचार मुलाकात, औद्योगिक विकास को लेकर चर्चा हुई

हर महीने मिलेगा 10,400 रुपये का लाभ

जानकारी के अनुसार नया नियम लागू होता है तो रेंजरों के वेतन में हर महीने 10,400 रुपए की वृद्धि होगी. बता दें कि अभी शुरुआत में रेंजरों को 3600 रुपए ग्रेड-पे मिलता है. इस आधार पर हर महीने 36,200 रुपए वेतनमान मिलता है. अभी 58% डीए कजे साथ 57 हजार रुपए वेतन मिलता है. रेंजर पुलिस व राजस्व विभाग के सामान अफसरों के बराबर सेवा में आते ही ग्रेड-पे 4200 रुपए की मांग कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें