MP Tourist Places: जन्नत से कम नहीं हैं एमपी के ये 5 पर्यटन स्थल, नए साल के जश्न के लिए बेस्ट

MP New year travel Places: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है. यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है. सर्दियों के दिनों में घूमने और नए साल का जश्न मनाने के लिए यह स्थान सबसे बेहतर है.
MP Tourist Places New Year

इन जगहों पर मनाएं नया साल

MP New year travel Places: सर्दियों का सितम जारी है और नया साल 2026 आने में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. वहीं हर कोई नए साल के अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के साथ घूमने-फिरने के लिए नई और सुकून भरी जगहों पर जाने का प्लान बना रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस नए साल का आनंद लेना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश आपके लिए ‘बेस्ट प्लेस’ है. यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां जाते ही आपको स्वर्ग जैसा फील होगा. मध्य प्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थलों और प्राचीन संस्कृति के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. यहां देश से लेकर विदेशों तक के लोग घूमने के लिए आते हैं.

पचमढ़ी की वादियां

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है. यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है. सर्दियों के दिनों में घूमने और नए साल का जश्न मनाने के लिए यह स्थान सबसे बेहतर है. पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए इसे ‘सतपुड़ा की रानी’ यानी ‘क्वीन ऑफ सतपुड़ा’ भी कहा जाता है. यहां की घाटियां झरने, जंगल और सूर्यास्त (सनसेट) देखकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है और यहां से वापस जाने का मन नहीं करता. इसके अलावा यहां मस्ती करने और घूमने के लिए बी-फॉल, जटाशंकर, पांडव गुफाएं और अप्सरा विहार जैसे अनेक दर्शनीय स्थल मौजूद हैं.

चित्रकूट

चित्रकूट प्रदेश के साथ-साथ देश के सबसे धार्मिक और पवित्र स्थलों में से एक है. शांति से भरे इस स्थान पर मंदाकिनी नदी, कामदगिरि पर्वत, हनुमान धारा, स्फटिक शिला और घने जंगल पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं. बता दें कि मंदाकिनी नदी के तट पर ही रामघाट स्थित है, जहां शाम की आरती में शामिल होकर आप भगवान का चिंतन-मनन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी घाट पर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी ने वनवास के दौरान स्नान किया था. इसी कारण यह घाट अत्यधिक प्रसिद्ध है और दूर-दूर से लोग यहां दर्शन और भ्रमण के लिए आते हैं.

खजुराहो

खजुराहो का मौसम सर्दियों के दिनों में काफी सुहावना होता है. यहां के ऐतिहासिक मंदिर और अद्भुत शिल्पकला दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. यहां के मंदिर यूनेस्को (UNESCO) के विश्व धरोहर स्थलों में शामिल हैं. इसके अलावा मंदिरों की नक्काशी और वास्तुकला पर्यटकों को आश्चर्यचकित कर देती है, जो इन्हें एक बार देख लेता है वह इनकी सुंदरता की सोच में डूब जाता है.

ओरछा की विरासत

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड शहर में स्थित ओरछा एक ऐतिहासिक नगर है. यह शहर अपनी बेमिसाल प्राचीन वास्तुकला और शाही विरासत के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. यहां के भव्य किले, आलीशान महल और ऐतिहासिक मंदिर आपको बीते हुए समय की याद दिलाते हैं. विशेष रूप से ओरछा का राम राजा मंदिर, जहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है और झांसी की रानी से संबंधित ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र रहते हैं.

ये भी पढ़ें-एमपी-यूपी के पास है छत्तीसगढ़ का ये हिडन वॉटरफॉल, जहां पत्थरों के बीच से बहता है झरना, देखें Photos

मांडू 

मांडू (Mandu) जिसे ‘आनंद की नगरी’ (City of Joy) भी कहा जाता है. मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित एक ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थल है. यह अपनी शानदार वास्तुकला, भव्य महलों जैसे-जहाज महल, हिंडोला महल और रानी रूपमती मंडप तथा प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर्यटक दूर-दूर से ऐतिहासिक धरोहरों को देखने आते हैं. मांडू में आपको हिंडोला महल, मांडू का किला, जहाज महल और ईको पॉइंट जैसी कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी.

ज़रूर पढ़ें