MP News: विदिशा में गडकरी बोले- देश में काम करने वाले नेताओं की कमी, MP में 50 नई सड़कें बनाने का किया ऐलान

MP News: कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि CM साहब 2-4 हजार करोड़ मांग लेते, 450 करोड़ तो कुछ नहीं है.
nitin gadkari

नितिन गडकरी

MP News: विदिशा की धरती से आज नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को कई सौगातें दी हैं. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि विदिशा में ह्रदय स्पर्शी स्वागत हुआ. कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में सड़कों के जाल बिछाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 50 नई सड़के बनाने की घोषणा की.

नितिन गडकरी ने क्या-क्या घोषणाएं की?

  • कोटा-विदिशा-सागर नया ग्रीनफील्ड हाईवे 16 हजार करोड़ की लागत से बनेगा. ये सड़क भोपाल- कानपुर हाईवे और लखनऊ-कानपुर से हाईवे से जुड़ेगा.
  • नसरुल्लाह- बुदनी नेशनल हाईवे 4 लेन बनाने की मंजूरी दी, अभी फिलहाल 2 लेन बन रहा है.
  • MP में सड़कों के वन टाइम इम्प्रूवमेंट के लिए 450 करोड़ की मंजूरी दी.
  • विदिशा में रिंग रोड बनाने की घोषणा गडकरी ने की.
  • ग्वालियर- भोपाल- नागपुर ग्रीनफील्ड हाईवे को नितिन गडकरी ने 40 हजार करोड़ की लागत से बनाने की घोषणा की.
  • सिंहस्त के सड़कों के निर्माण के लिए गडकरी ने 1600 करोड़ रुपए की मंजूरी दी.

एमपी में पैसों की कोई कमी नहीं’

कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि CM साहब 2-4 हजार करोड़ मांग लेते, 450 करोड़ तो कुछ नहीं है. मध्य प्रदेश में सड़क बनाने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. विदिशा में नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे पास द्रौपदी की थाली है, खाने के लिए कितने भी लोग आएंगे, कम नहीं पड़ेगा हम सबको खाना खिलाएंगे. देश में पैसे की कमी नहीं है. देश में गांव, गरीब और मजदूरों के लिए काम करने वाले नेताओं की कमी है. विश्व में तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनाने की ताकत हमारे देश में हैं. हमारे इंजीनियर विश्व में छाये हुए हैं. जापान, UK और US में हर चौथा पांचवा डॉक्टर हमारा है.

ये भी पढ़ें-MP News: विदिशा को मिली 4400 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात, सीएम मोहन यादव बोले- रायसेन में बनेगा मेडिकल कॉलेज

शिवराज को लेकर क्या बोले गडकरी?

नितिन गडकरी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता के जीवन में जनता का प्रेम और विश्वास मायने रखता है. इस मामले में शिवराज जी आप धनवान है. 12 बार जीतकर आपने रिकॉर्ड बनाया है. शिवराज दिन रात किसानों के लिए काम कर रहे हैं. किसान ऊर्जादाता हैं, किसान अन्नदाता हैं. आगे उन्होंने कहा भोपाल एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक कार दिखी मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरे पास हाइड्रोजन की गाड़ी है. हमारा किसान हाइड्रोजन भी बना सकता है.

ज़रूर पढ़ें