MP के सबसे लंबे फ्लाईओवर का कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण, जबलपुर में 40 मिनट का सफर 10 मिनट में तय होगा
मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का लोकार्पण कल.
Jabalpur Flyover: मध्य प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर जबलपुर में बनकर तैयार हो गया है. कल यानी 23 अगस्त को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे. इस फ्लाईओवर का भूमिपूजन भी नितिन गडकरी ने साल 2018 में किया था. जबलपुर में दमोहनाका से मदन महल तक बना ये प्रदेश का सबसे बड़ा एलिवेटेड कॉरिडोर होगा. ये करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.
40 मिनट का सफर महज 10 मिनट में पूरा होगा
मदनमहल से दमोहनाका के बीच अत्याधुनिक तकनीक से करीब 8 किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर बनाया गया है. इस फ्लाई ओवर के बनने से शहर वासियों को निजात से मुक्ति मिलेगी. इस पुल के बनने से 40 मिनट का सफर महज 10 मिनट में पूरा होगा.
कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस फ्लाईओवर का मध्य प्रदेश की जनता के लिए लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहेंगे.
कल 23 अगस्त को होगा प्रदेश के लंबे मदनमहल-दमोहनाका फ्लाईओवर का लोकार्पण.@CMMadhyaPradesh @nitin_gadkari @MPRakeshSingh #JansamparkMP #jabalpur pic.twitter.com/C2JyFILzMv
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) August 22, 2025
एक हजार करोड़ की लागत से बना है फ्लाईओवर
करीब 1000 करोड रुपये की लागत से इस फ्लाइओवर का निर्माण किया गया है. इस फ्लाई ओवर के बनने के बाद जबलपुर शहर की जनता को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही शहर के दो बड़े क्षेत्र आपस में जुड़ जाएंगे.
फ्लाईओवर शुरू में 3 साल में 758 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने का लक्ष्य था. लेकिन फ्लाईओवर का निर्माण काम पूरा होने में 6 साल लग गए. अब तक फ्लाईओवर के निर्माण में कुल 1053 करोड़ रुपये खर्च हुआ. इस तरह फ्लाईओवर के निर्माण में 3 साल और 3 सौ करोड़ रुपये ज्यादा खर्च हुए हैं.