MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 16 फरवरी को होगी परीक्षा, देखें फॉर्म भरने की लास्ट डेट

MP News: पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. दूसरी पाली दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी
Notification issued for preliminary examination of MPPSC-2025

MPPSC-2025 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी

MP News: मध्य प्रदेश राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की ओर से नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है. शुक्रवार यानी 3 जनवरी से फॉर्म भरे जाएंगे. कुल 158 पदों (Posts) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 17 जनवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे.

55 से बढ़ाकर 158 पद किए गए

पिछले साल दिसंबर में आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस अधिसूचना में भर्ती के लिए 55 पद थे. साल 2024 में दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में छात्रों ने कई मांगों को लेकर आयोग के बाहर प्रदर्शन किया था. इनमें से एक मांग साल 2025 में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए पद बढ़ाना भी था. इसके बाद आयोग ने दोबारा रिक्त पदों की जानकारी मांगी. जिसे बाद में नोटिफिकेशन में सुधारकर बढ़ा दिया गया और पदों की संख्या 158 की गई.

ये भी पढ़ें: 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का कचरा भोपाल से पीथमपुर पहुंचा, रामकी एनवायरो में 337 मीट्रिक टन वेस्ट जलाकर नष्ट किया जाएगा

16 फरवरी को एग्जाम होगा

अगले महीने 16 फरवरी को एग्जाम आयोजित किया जाएगा. इसे दो पालियों में करवाया जाएगा. पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. दूसरी पाली दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी. इस पाली में सामान्य अभिरुचि परीक्षण की परीक्षा होगी.

52 जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र

प्रदेश के सभी 52 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. हर जिले के स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा केंद्र होंगे. जहां अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था होगी. नकल के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फ्लाइंग स्क्वॉड इसकी देखरेख करेंगे. नकल करते पकड़े जाने कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें