भोपाल में कुख्यात बदमाश ने फर्जी एफडी से ली जमानत, बैंक में सत्यापन पर खुला राज
कुख्यात अपराधी गोपाल पाटिल
Bhopal News: भोपाल में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है. शहर के कुख्यात अपराधी गोपाल पाटिल ने पुलिस को गुमराह कर जमानत हासिल करने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा कर दिया. उसने डीसीपी जोन-2 कार्यालय में जमानत के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फर्जी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पेश की है. इसी नकली एफडी के आधार पर उसे जमानत भी मिल गई. हालांकि जब बैंक से सत्यापन कराया गया तो पूरा मामला फर्जी निकल गया. बैंक की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गोपाल पाटिल सहित उसके दो साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
एफडी के जारिए करवाई जमानत
एएसआई मनोज शर्मा के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर गोपाल पाटिल के खिलाफ धारा 122 के तहत कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान मो. सलीम नाम के व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये की एफडी जमानत के लिए जमा की थी. इसी एफडी के सहारे दो अन्य लोगों की जमानत भी कराई गई थी. जब एफडी का सत्यापन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से कराया गया तो पता चला कि दस्तावेज पूरी तरह फर्जी हैं. इसके बाद पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
ऐसे तैयार कराई फर्जी एफडी
पुलिस पूछताछ में सलीम ने खुलासा किया कि उसने ये फर्जी एफडी ग्वालियर निवासी रियाज नामक व्यक्ति से तैयार कराई थी. अब पुलिस रियाज की तलाश में जुट गई है. अधिकारियों का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे फर्जीवाड़े की जांच कर रही है.