भोपाल में अब 90 डिग्री मोड़ वाला ROB नहीं रहेगा, बढ़ेगा रेडियस, देशभर में सुर्खियों में रहा था
भोपाल का 90 डिग्री वाला पुल.
MP News: देशभर में खतरनाक मोड़ के कारण सुर्खियों में रहने वाला 90 डिग्री रेलवे ब्रिज का डिजाइन अब बदला जाएगा. केंद्रीय एक्सपर्ट्स की कमेटी ने निरीक्षण के बाद पुल में बदलाव की सिफारिश की है. इसके तहत ROB का रेडियस 10.7 मीटर तक बढ़ाया जाएगा. जबकि अभी इसका रेडियस 6 मीटर है. अब कुल रेडियस 16.7 मीटर हो गई. अब सिफारिश के बाद जल्द ही इसको बदलने पर काम शुरू किया जाएगा.
बाईं तरफ घुमाव देकर दाईं तरफ रेडियस बढ़ेगा
केंद्रीय एक्सपर्ट्स की कमेटी के साथ रेलवे के इंजीनियर भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे. सिफारिश के मुताबिक पुल बोगदा की ओर जाने वाले हिस्से में बाईं ओर वॉल को डिजाइन करके घुमाव दिया जाएगा और दाईं तरफ रेडियस बढ़ेगा.
सरकार और नगर निगम को सौंपी रिपोर्ट
केंद्रीय एक्सपर्ट्स की कमेटी के निरीक्षण के बाद सिफारिश की रिपोर्ट को राज्य सरकार और नगर निगम को सौंपी गई है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बदलाव में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. जल्द ही बदलाव कार्य शुरू किया जाएगा और फिर इसपर वाहनों की आवाजाही होगी.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल के ऐशबाग इलाके में एक रेलवे ओवर ब्रिज बनाया गया. ब्रिज को 18 करोड़ की लागत से तैयार किया गया. इसकी लंबाई 648 मीटर है. इसका आकार चर्चा का विषय बना गया क्योंकि इसमें एक ओर 90 डिग्री का एंगल है. सोशल मीडिया पर लोगों ने मीम्स बनाए और जोक्स भी शेयर किए. कुछ ही समय में ये राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया. मामलों को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जांच के आदेश दिए गए थे.