सिद्धार्थ तिवारी के दिग्विजय सिंह को ‘मौलाना’ कहने वाले बयान के बाद MP में सियासत, NSUI ने भाजपा विधायक के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके कहा, 'सिद्धार्थ मेरे पुत्र समान हैं. उनके परिवार से मेरे घनिष्ठ संबंध थे और रहेंगे. पुत्र “सपूत” या “कपूत” हो सकता है, लेकिन “पिता” कभी “कुपिता” नहीं हो सकता. सिद्धार्थ को ईश्वर सदबुद्धि दें. जय सिया राम.'
In Rewa, NSUI performed a yagya for the good sense of Siddharth Tiwari.

रीवा में NSUI ने सिद्धार्थ तिवारी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया.

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मौलाना कहने के बाद एमपी में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. त्यौंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी के बयान के बाद कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. रीवा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ तिवारी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. NSUI के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भगवान भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी को सद्बुद्धि दें.

दिग्विजय बोले- सिद्धार्थ मेरे पुत्र के समान

वहीं सिद्धार्थ तिवारी के मौलाना वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सिद्धार्थ को पुत्र के समान बताया. दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके कहा, ‘सिद्धार्थ मेरे पुत्र समान हैं. उनके परिवार से मेरे घनिष्ठ संबंध थे और रहेंगे. पुत्र “सपूत” या “कपूत” हो सकता है, लेकिन “पिता” कभी “कुपिता” नहीं हो सकता. सिद्धार्थ को ईश्वर सदबुद्धि दें. जय सिया राम.’

‘जय-वीरू’ की जोड़ी थी

कहा जाता है कि जब दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और श्रीनिवास तिवारी विधानसभा के अध्यक्ष थे तो हमेशा उनको गुरुदेव कह कर संबोधित करते थे. इन दोनों की जोड़ी ‘जय-वीरू’ की जोड़ी मानी जाती थी. वह दौर आज भी लोग याद करते हैं क्योंकि जब बात श्रीनिवास तिवारी की होती है तो दिग्विजय सिंह और श्रीनिवास तिवारी के संबंधों की बात ना हो तो वह चर्चा अधूरी रह जाती है. अब श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी जो BJP में है, उनके दिग्विजय को लेकर दिए बयान के बाद सियासत गरमा गई है.

ये भी पढे़ं: जोमैटो से ऑर्डर की महाराजा थाली, मिला सिर्फ रोटी और एक प्याज; उपभोक्ता फोरम ने ठोंका फाइन

ज़रूर पढ़ें