Indore: पत्नी की हत्या के बाद बुजुर्ग ने खुद भी दी जान; दंपती के बीच हुआ था झगड़ा, कैंची से हमला कर चौथी मंजिल से कूदे

पड़ोसियों ने बताया कि ताराचंद मेंटल डिस्टर्ब रहते थे. वे पहले बहुत ज्यादा शराब पीते थे, जिससे उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था. पड़ोसियों का कहना है कि कुछ दिन पहले भई ताराचंद ने पत्नी से कहा था कि तुझे मारने के बाद खुद भी बिल्डिंग से कूदकर जान दे दूंगा.
After killing his wife, Tarachand committed suicide by jumping from this building

पत्नी की हत्या के बाद ताराचंद ने इसी बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बुजुर्ग ने पहले पत्नी की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. फिर चौथी मंजिल से कूदकर खुद भी आत्मत्या कर ली. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. पड़ोसियों का कहना है कि बुजुर्ग पहले नशे के आदि थे. इसके कारण वह मेंटली डिस्टर्ब रहते थे.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला अन्नपूर्णा इलाके के सिल्वर पैलेस कॉलोनी का है. यहां ताराचंद खत्री (70) अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) और बेटे-बहू के साथ रहते थे. तभी किसी बात में ताराचंद की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन्होंने पत्नी पर कैंची से हमला कर दिया और खुद भी चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह सामने आई है.

बहू कचरा फेंकने गई थी तभी घटना हो गई

ताराचंद खत्री के बेटे हरीश खत्री की जूते की दुकान है. हरीश अपनी दुकान पर गया था. जबकि हरीश की पत्नी कूड़ा फेंकने गई थी. इतनी ही देर में बुजुर्ग दंपती के बीच झगड़ा हो गया. जब बहू वापस लौटी तो घटना हो चुकी थी. चौथी मंजिल से कूदने के बाद बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

‘बुजुर्ग का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था’

पड़ोसियों ने बताया कि ताराचंद मेंटल डिस्टर्ब रहते थे. वे पहले बहुत ज्यादा शराब पीते थे, जिससे उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था. पड़ोसियों का कहना है कि कुछ दिन पहले भई ताराचंद ने पत्नी से कहा था कि तुझे मारने के बाद खुद भी बिल्डिंग से कूदकर जान दे दूंगा. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें