Indore News: दिल्ली चुनाव के रुझान पर बोले सीएम मोहन यादव- फैले हुए कीचड़ में कमल खिल रहा है
दिल्ली चुनाव पर सीएम मोहन यादव ने कहा कीचड़ में कमल खिल रहा है
Indore News: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) के लिए मतगणना जारी है. रुझानों की बात करें तो बीजेपी आगे चल रही है. इस पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं और छोटी मानसिकता वाले हैं. ऐसे लोगों की लगातार हार हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियों के फैलाये कीचड़ में कमल खिल रहा है.
‘विपक्षी पार्टियों ने गंदे-गंदे हथकंडे अपनाए’
सीएम मोहन यादव ने शनिवार को मीडिया से दिल्ली चुनाव के रुझानों पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का जनता से जुड़ाव, बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और देश का बदलता मिजाज सब एक तरफ जा रहे हैं. जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं और छोटी मानसिकता वाले हैं. जो वर्षों से देश को गुमराह करते आये हैं. ऐसे सारे तबके की लगातार हार हो रही है. कोई भी चुनाव रहा हो. साल 2013, 2019 के बाद 2023 और 2024 के चुनाव में गंदे-गंदे हथकंडे लगाकर झूठ बोलकर लड़े. इन चुनावों में कांग्रेस और दूसरी पार्टियां तिनके की तरह बिखर गए. हरियाणा, महाराष्ट्र और आम चुनाव भी हारे.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव आज प्रयागराज महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डुबकी, स्थानीय कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
‘अश्वमेध जीत का घोड़ा निर्बाध दौड़ रहा है’
सीएम ने आगे कहा कि ये विपक्षी पार्टियों के लिए सबक है. अपने अंदर झांक कर देखें. देश की जनता चाहे AAP वाले हों, BAP पार्टी वाले हों या कांग्रेस वाले हों इनकी सच्चाई जनता जान चुकी है. फैले हुए कीचड़ में कमल खिल रहा है. ये आनंद की बात है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में अश्वमेध जीत का घोड़ा निर्बाध दौड़ रहा है.
‘चुनाव में बीजेपी की जीत होगी’
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मैंने 12 घंटे पहले ही बता दिया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का जीत होगी.
27 साल बाद हो सकती है बीजेपी की वापसी
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतगणना जारी है. सुबह 11 बजे तक के रुझानों के अनुसार बीजेपी को 43 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं AAP पार्टी को 28 सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस और अन्य का अब तक खाता भी नहीं खुला है.