Ujjain: मकर संक्रांति पर शिप्रा के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति पर क्षिप्रा नदी में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
Ujjain News: आस्था, विश्वास और श्रद्धा का पर्व मकर संक्रांति पर सुबह से ही शिप्रा नदी के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और तिल व गुड़ का दान करते हुए भी नजर आ रहे हैं. चारों ओर धार्मिक उत्साह और भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा है, जहां हर आयु वर्ग के लोग पूरे श्रद्धाभाव के साथ इस पावन पर्व को मना रहे हैं.
कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
विस्तार न्यूज ने घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं से अलग-अलग बातचीत की, जिसमें साफ दिखाई दिया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद आस्था और विश्वास लोगों पर भारी नजर आया. ठिठुरन भरी सुबह में भी श्रद्धालु पूरी निष्ठा के साथ स्नान, दान और पूजा में लीन दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि मकर संक्रांति पर शिप्रा में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
पूरे देश में मकर संक्रांति की धूम, सूर्य ने बदली चाल! उत्तरायण हुआ शुरू#MakarSankranti2026 #MakaraSankranti #मकर_संक्रांति #VistaarNews @anchorviveks pic.twitter.com/9oe6MMOTVY
— Vistaar News (@VistaarNews) January 14, 2026
घाटों पर दिखा आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य
विस्तार न्यूज के साथ घाटों पर भजनों के माध्यम से भी आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. श्रद्धालु सुमधुर भजन गाते हुए नजर आए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. शिप्रा घाटों पर गूंजते भजनों और मंत्रोच्चार के बीच मकर संक्रांति का यह पावन अवसर श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह से भर देने वाला बना हुआ है.
ये भी पढे़ं- मकर संक्रांति पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़, रीवा में प्रशासन अलर्ट