Nag Panchmi: उज्जैन के प्रसिद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर के खुले कपाट, 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे, भक्तों का उमड़ा हुजूम

Nag Panchmi: बड़ी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है
Lord Nagchandreshwar

भगवान नागचंद्रेश्वर

Nag Panchmi: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नागपंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट परंपरा अनुसार रात 12 बजे खोल दिए गए. भगवान नागचंद्रेश्वर के पूजन के बाद मंदिर में रात से ही श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. दर्शन का यह सिलसिला लगातार 24 घंटे तक चलता रहेगा. नागचंद्रेश्वर के साथ ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

पूरे परिवार साथ विराजमान हैं भगवान शिव

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन का महत्व है. महाकाल मंदिर के शीर्ष पर भगवान नागचंद्रेश्वर का अति प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में नाग पर विराजित भगवान शिव और देवी पार्वती की अति दुर्लभ मूर्ति है. मान्यता है कि मंदिर में नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा के दर्शन और पूजन से  भगवान शिव और देवी पार्वती दोनों ही प्रसन्न होते हैं. साथ ही सर्प भय से भी मुक्ति मिलती है. नागपंचमी पर नाग को दूध पिलाने की भी परंपरा है, इसलिए श्रद्धालु यहां नाग की प्रतिमा पर दूध चढाया जाता है. उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मन्दिर में स्थित मूर्ति 11 वीं शताब्दी के परमार काल की है. नागचंद्रेश्वर मंदिर में स्थापित प्रतिमा में सर्प की सैय्या पर भगवान शिव तथा देवी पार्वती के साथ भगवान गणेश और कार्तिक भी विराजित हैं. बताया जाता है कि यह प्रतिमा नेपाल से लाई गई थी.

साल में एक बार नाग पंचमी पर खुलते हैं कपाट

भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए हैं. सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरिकेड्स लगाए गए हैं ताकि दर्शन आसानी से हो सकें. सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है. भगवान महाकाल के दरबार में स्थित नागचंद्रेश्वर का मंदिर वर्ष में केवल एक बार ही खुलता है, इसलिए नागपंचमी पर खुलने वाले इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु एक दिन पहले से ही कतार में लग जाती है.

पुलिस के 2 हजार जवान तैनात

बड़ी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IPS समेत 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किए दर्शन

मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार सहित नागचंद्रेश्वर दर्शन कर आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद महंत विनीत गिरी का भी आशीर्वाद लिया. विस्तार न्यूज़ से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन ने अच्छी तरह व्यवस्था की है. इसके साथ ही उन्होंने का कि पहलगाम में हमारी सेना ने तीनों आतंकियों के ढेर कर दिया है. हमारे सेना के जवानों को बधाई देता हूं. वो भी पवित्र सावन माह में हमारे जवानों सफलता मिली है.

ज़रूर पढ़ें